Tue, 02 Dec 2025 11:47:27 - By : Palak Yadav
आगरा के थाना सदर क्षेत्र में सोमवार की रात एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कैंट स्टेशन के पास फुटपाथ पर बनी झोपड़ी में रहने वाले मजदूर गुड्डू ने अपनी पत्नी ललिता की बेरहमी से पिटाई करते हुए हत्या कर दी। यह पूरी घटना उनके पांच साल के बेटे आकाश के सामने हुई, जो लगातार रोकर अपनी मां को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन उसकी मासूम चीखें और विनती भी इस हिंसा को रोक नहीं पाईं। आसपास मौजूद लोगों को जब घटना का पता चला तो मौके पर भीड़ जमा हो गई और उन्होंने ललिता को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ललिता को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां से उसे एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दुख और आक्रोश का माहौल है। लोग यह जानकर हैरान हैं कि एक पति ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी के साथ इतनी क्रूरता कैसे कर दी। पांच साल का बच्चा अपनी मां को बचाने के लिए बार बार चिल्लाता रहा, लेकिन गुड्डू ने किसी की भी बात नहीं सुनी और लगातार पिटाई करता रहा।
एसीपी सदर इमरान अहमद ने बताया कि गुड्डू जबलपुर का रहने वाला है और आगरा में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। फुटपाथ पर बनी अस्थायी झोपड़ी में वह पत्नी ललिता और बेटे आकाश के साथ रहता था। पुलिस के अनुसार सोमवार रात पति और पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ, जो धीरे धीरे हिंसा में बदल गया। गुड्डू ने गुस्से में आकर पत्नी की इतनी पिटाई कर दी कि वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस अब हत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि दंपती के बीच पहले से किसी तरह का तनाव या विवाद था या नहीं। इलाके के लोगों का कहना है कि वे इस परिवार को अक्सर आसपास देखा करते थे और बच्चे को हमेशा मां के साथ ही रहते देखते थे। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि एक मामूली तनातनी इस तरह की त्रासदी में बदल जाएगी।
यह घटना एक बार फिर यह सवाल उठाती है कि कैसे घरेलू हिंसा कई परिवारों की जिंदगी को बर्बाद कर देती है और ऐसे मामलों में समय पर हस्तक्षेप या मदद न मिलने से स्थिति गंभीर रूप ले लेती है। पुलिस ने बताया कि पांच साल का बच्चा पूरी घटना के दौरान मां के पास खड़ा रोता रहा और उसे बचाने की कोशिश करता रहा, जिसकी गंभीर मानसिक स्थिति को देखते हुए बच्चे की काउंसलिंग भी कराई जाएगी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह दर्दनाक घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग परिवार की इस त्रासदी को लेकर दुख व्यक्त कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके।