Tue, 02 Dec 2025 22:45:49 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
आज़मगढ़: बरदह थाना पुलिस ने शादी समारोह और बधाई गाने के नाम पर घरों में प्रवेश कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली अंतरजनपदीय महिला चोर गैंग का खुलासा कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गिरोह की चार महिलाओं सजबुननिशा, रेहाना, सजबुननिशा (द्वितीय) और मर्जिना को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी किए गए सोने के टप्स, सोने की चेन और नकदी भी बरामद कर ली। यह गैंग कई जिलों में सक्रिय रहकर इसी तरीके से वारदातों को अंजाम देता था और लंबे समय से पुलिस को चकमा देता चला आ रहा था।
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अनुसार, एक दिसंबर को मोहम्मदपुर फेटी निवासी हरिराम प्रजापति ने अपने घर से दो सोने के टप्स, एक सोने की चेन और दो हजार रुपये चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस की टीम सक्रिय हुई और संदिग्ध गतिविधियों तथा पुराने रिकॉर्ड के आधार पर जांच को गति दी गई। इसी क्रम में दो दिसंबर को उप निरीक्षक पुनीत कुमार श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर भैसकुर गांव पहुंचे, जहां चार महिलाएं साल ओढ़े पैदल जाती हुई दिखीं। उनके व्यवहार और हाव-भाव पर संदेह होने पर पुलिस ने रोककर उनकी तलाशी ली।
तलाशी के दौरान मऊ जनपद के घुटमा दरौरा निवासी सजबुननिशा की जेब से बैंगनी पर्स में रखी सोने की जंजीर और 550 रुपये मिले। रेहाना के पर्स से गणेश आकृति वाले दो सोने के टप्स बरामद हुए, जबकि मर्जिना के पास से 510 रुपये मिले। प्राथमिक पूछताछ में ही चारों महिलाओं ने चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। उन्होंने बताया कि वे शादी-ब्याह, बधाई गीत गाने और कभी-कभी भीख मांगने के बहाने घरों में प्रवेश करती थीं और मौका पाकर कीमती सामान चोरी कर ले जाती थीं। कई जिलों में इस तरह की घटनाओं को वे अंजाम दे चुकी थीं और पुलिस से बचने के लिए लगातार स्थान बदलती रहती थीं।
पुलिस का कहना है कि गैंग की कार्यप्रणाली बेहद संगठित थी और ये महिलाएं भीड़भाड़ वाले आयोजनों को निशाना बनाकर घरों में प्रवेश कर लेती थीं, जिससे संदेह की गुंजाइश कम रहती थी। पकड़ी गई सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। बरदह पुलिस की इस सफलता से आसपास के क्षेत्रों में हुई कई चोरी की घटनाओं के खुलासे की उम्मीद भी बढ़ गई है।