डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा, महाराष्ट्र-हरियाणा में जीत के बाद अब BJP का बंगाल पर ध्यान

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में जीत के बाद भाजपा का अगला लक्ष्य पश्चिम बंगाल है और जनता बदलाव चाहती है।

Sat, 29 Nov 2025 14:16:09 - By : Palak Yadav

डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़, दिल्ली और बिहार में जीत दर्ज करने के बाद अब अपना पूरा ध्यान पश्चिम बंगाल पर केंद्रित कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बंगाल की जनता बदलाव के मूड में है और ममता बनर्जी की सरकार को हटाकर भाजपा को मौका देने की तैयारी कर चुकी है। मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहा है और भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौर्य ने कहा कि विकसित भारत और विकसित उत्तर प्रदेश का मॉडल आज विकसित काशी के रूप में दिखाई देता है। उनके अनुसार आजादी के सौ वर्ष पूरे होने तक भारत विकसित राष्ट्रों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास के हाल के आंकड़े देश की मजबूत अर्थव्यवस्था का संकेत दे रहे हैं।

मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित जहां भी डबल इंजन की सरकार है वहां योजनाओं को जमीन पर उतारने की गति तेज है। बीते ग्यारह वर्षों में दस गुना से अधिक काम हुआ है। अखिलेश यादव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार में हार के बाद वह बौखलाहट में बयान दे रहे हैं।

कफ सिरप मामले पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कोई भी दोषी नहीं बचेगा और जांच पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से चल रही है। विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने की मांग विपक्ष ने आयोग से की है और इस पर फैसला आयोग को ही करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होती।

मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि में एआई पर कार्यशाला शुरू, विशेषज्ञों ने चुनौतियों पर की चर्चा

मेरठ के पल्लव चौधरी को मुख्यमंत्री रजत पदक, एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला सम्मान

वृंदावन में सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज ने शुरू की रात्रिकालीन पदयात्रा, उमड़ी भारी भीड़

गाजीपुर: नेहरू स्टेडियम में विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, 18 स्कूल ले रहे हिस्सा

उत्तर प्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, वाराणसी स्टेडियम बनेगा नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस