Tue, 02 Dec 2025 13:36:18 - By : Garima Mishra
अयोध्या: कुमारगंज बाजार में शनिवार देर शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई जहां तीन युवकों ने खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर और अधिकारी बताकर कई व्यापारियों से अवैध वसूली की। यह पूरा मामला उस समय सामने आया जब बाजार में सक्रिय व्यापारियों को पता चला कि जिन लोगों ने जुर्माने के नाम पर रकम ली थी वे असली अधिकारी नहीं थे बल्कि फर्जी वसूली करने वाला गिरोह था।
व्यापारियों के अनुसार तीन युवक एक स्विफ्ट डिजायर कार से बाजार पहुंचे थे। उनमें से एक खुद को इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बताते हुए दुकानों में प्रवेश करता था, दूसरा अपना परिचय सहायक के रूप में देता था जबकि तीसरा युवक ड्राइवर बनकर बाहर ही इंतजार कर रहा था। दुकानों पर जाते ही उन्होंने व्यापारियों को आयकर विभाग की कार्रवाई और भारी जुर्माने की चेतावनी देकर उन्हें डराया।
व्यापारियों ने बताया कि पहले जुर्माने की राशि 5100 रुपये बताई गई। इसके बाद फर्जी टीम ने दबाव बनाकर प्रत्येक दुकान से 500 से 1100 रुपये तक की वसूली की। लगभग आधा दर्जन दुकानों से इस तरह नकद वसूली किए जाने का आरोप है। जब तक व्यापारी कुछ समझ पाते, तीनों युवक कार में बैठकर तेजी से अयोध्या की ओर निकल गए।
घटना के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया और पूरे बाजार में इस वसूली की चर्चा शुरू हो गई। कई व्यापारी अपनी आय छिपाने के कारण इस मामले को खुलकर सामने लाने से हिचकते रहे और इसी वजह से ठग आसानी से उन्हें निशाना बनाते रहे।
कुमारगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस को अभी तक इस मामले की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस बाजार क्षेत्र से संबंधित सीसीटीवी फुटेज और वाहन संबंधी जानकारी जुटाने की तैयारी में है।
इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि किस तरह ठग सरकारी विभागों का नाम इस्तेमाल कर छोटे व्यापारियों को निशाना बना रहे हैं। इसके साथ ही यह भी सामने आया कि कई व्यापारी आयकर का डर या झिझक की वजह से ऐसी घटनाओं की शिकायत तक नहीं कर पाते, जिससे ऐसे गिरोहों को बढ़ावा मिलता है।