Tue, 02 Dec 2025 12:04:12 - By : Yash Agrawal
गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र के फूली गांव में रविवार रात एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की आत्महत्या के पीछे प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद सामने आया है। आरोप है कि शादी समारोह के दौरान प्रेमिका से बातचीत करते हुए देखे जाने पर उसे गांव के कुछ लोगों ने कमरे में बंद कर गंभीर रूप से पीटा था। मारपीट से आहत होकर युवक संदीप कुमार राम ने यह कदम उठाया। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मारपीट में शामिल कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने प्रेमिका से भी बयान लिया है और उसके घरवालों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
घटना रविवार रात उस समय हुई जब फूली गांव निवासी धर्मेंद्र राजभर की बेटी की शादी में आलमगंज निवासी संदीप भी शामिल हुआ था। संदीप को शादी के दौरान गली में अपनी प्रेमिका से बातचीत करते हुए देखा गया। प्रेमिका के बड़े पिता के लड़के ने यह देखा और तुरंत घर पर इसकी सूचना दी। इसके बाद प्रेमिका के परिवार के लोग, कुछ पट्टीदार और गांव के कुछ युवक मौके पर इकट्ठा हो गए। संदीप को जबरन खींचकर एक कमरे में ले जाया गया और वहां उसकी बुरी तरह पिटाई की गई। यह सब कुछ कुछ ही मिनटों में हो गया और शादी के माहौल में अफरा तफरी फैल गई।
संदीप की मां बिंदा देवी को जब मारपीट की जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी और खुद फूली गांव पहुंचीं। वह संदीप को लेकर करीब रात 9 बजे अपने घर आलमगंज लौटीं। घर पहुंचने के बाद संदीप के पिता राम सागर राम, जो रेलवे के टीआरडी विभाग से सेवानिवृत्त हैं, ने बेटे से पूरे मामले के बारे में पूछा। संदीप ने कहा कि वह सुबह विस्तार से बात करेगा। लेकिन रात में उसने घर के एक कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब परिजनों ने उसे देखा तो घर में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार और थाना निरीक्षक योगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की। मारपीट में शामिल प्रेमिका के भाई और अन्य कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस इनके बयान दर्ज कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संदीप के साथ मारपीट किसके इशारे पर की गई। पुलिस ने प्रेमिका से भी पूछताछ की है ताकि पता लगाया जा सके कि विवाद की शुरुआत कैसे हुई और उसमें किसकी भूमिका रही।
प्रारंभिक जांच के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते संदीप की पिटाई की गई थी और इसी घटना से मानसिक रूप से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा और मारपीट में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ताकि घटना का पूरा सच सामने आ सके।