Tue, 02 Dec 2025 22:43:25 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: नमो घाट पर मंगलवार को शुरू हुए काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण में उस समय हलचल मच गई, जब कार्यक्रम के दौरान एक युवक सुरक्षा घेरा भेदते हुए मंच के बेहद करीब पहुँच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे ही थे कि यह घटना अचानक घटित हो गई। कुछ ही क्षणों के लिए मौजूद अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया और स्थिति पर नियंत्रण पाया।
नमो घाट पर आयोजित कार्यक्रम में देशभर से आए प्रतिनिधियों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों की बड़ी संख्या मौजूद थी। इसी बीच, जब मुख्यमंत्री मुख्य मंच की ओर बढ़ रहे थे, तभी दर्शकों की भीड़ से निकलकर एक युवक तेजी से सुरक्षा घेरे को पार कर गया। घटना इतनी अचानक हुई कि कुछ पल के लिए मंच पर मौजूद अधिकारी भी चौंक गए। सुरक्षाकर्मियों ने बिना किसी देरी के उसे रोका और गश्त पर तैनात टीम ने उसे काबू में कर लिया।
एसीपी विदुष सक्सेना ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान जोगिंदर गुप्ता के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि युवक की मानसिक स्थिति लंबे समय से प्रभावित रहती है और उसका इलाज भी चल रहा है। जोगिंदर के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह कई बार अनियंत्रित व्यवहार करता है और अक्सर शराब के नशे में भी रहता है। इसी कारण घटना के समय उसकी मंशा स्पष्ट नहीं हो पाई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जोगिंदर के भाई से बातचीत की जा चुकी है और परिवार को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। फिलहाल युवक से विस्तृत पूछताछ जारी है और सुरक्षा उल्लंघन के मद्देनज़र आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। टीम यह भी जांच कर रही है कि युवक किस तरह भीड़ के बीच से निकलकर इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सुरक्षा घेरे तक पहुँच सका।
काशी तमिल संगमम के उद्घाटन समारोह में हुई इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे उच्चस्तरीय कार्यक्रमों में जहां VVIP मौजूद रहते हैं, वहां सुरक्षा के हर स्तर पर सतर्कता बेहद अहम मानी जाती है। पुलिस अब घटना के हर पहलू की समीक्षा कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी चूक दोबारा न होने पाए।
घटना के बाद भी कार्यक्रम सामान्य रूप से चलता रहा और मंच पर मौजूद अधिकारियों ने स्थिति को शांत करते हुए आयोजन की अगली गतिविधियाँ सुचारू रूप से संपन्न कराईं। हालांकि कुछ ही मिनटों की इस हलचल ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया और पूरे कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत बढ़ा दी गई।