Tue, 02 Dec 2025 16:40:25 - By : Tanishka upadhyay
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम इंजीनियरिंग कालेज के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में अध्ययन कर रहे अंतिम वर्ष के छात्र और एनसीसी कैडेट पल्लव चौधरी को उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय की ओर से मुख्यमंत्री रजत पदक प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन, उच्च अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी निभाने की योग्यता के आधार पर दिया गया है। रविवार को लखनऊ में आयोजित समारोह में मध्य कमान के जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ मेजर जनरल अनिन्नदय सेन गुप्ता ने यह पदक पल्लव को सौंपा।
पल्लव चौधरी इस सम्मान को व्यक्तिगत उपलब्धि से आगे बढ़कर विश्वविद्यालय और संस्थान के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण मानते हैं। उनका कहना है कि यह उपलब्धि उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी निभाने के साथ अनुशासन और कौशल के बल पर आगे बढ़ना चाहते हैं। गजरौला निवासी पल्लव वर्तमान में आर्यभट्ट छात्रावास में रहकर पढ़ाई और प्रशिक्षण दोनों पर ध्यान दे रहे हैं। वह 2023 से एनसीसी से जुड़े हैं और फिलहाल सी सर्टिफिकेट स्तर पर प्रशिक्षण ले रहे हैं। बटालियन स्तर पर उन्हें पहले भी कई सम्मान मिल चुके हैं, लेकिन राज्य स्तर का यह पहला बड़ा पुरस्कार है।
उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के 11 ग्रुप मुख्यालयों के अंतर्गत डेढ़ लाख से अधिक कैडेट पूरे वर्ष में प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन में शामिल होते हैं और इसी प्रक्रिया के बाद मुख्यमंत्री रजत पदक के लिए चयन किया जाता है। पल्लव भारतीय सेना में अधिकारी बनने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं और आगामी अप्रैल 2026 में होने वाली सीडीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। बीटेक के बाद उन्हें तकनीकी प्रविष्टि योजना के तहत सेना में शामिल होने का अवसर भी उपलब्ध होगा।
पल्लव के पिता विपिन कुमार निजी कंपनी के एचआर विभाग में कार्यरत हैं और माता सविता देवी गृहणी हैं। दोनों ने बेटे की इस उपलब्धि पर गर्व जताया है। सर छोटू राम इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक प्रो. नीरज सिंघल ने कहा कि यह सफलता संस्थान में उपलब्ध बहुआयामी विकास की संभावनाओं को दर्शाती है। एनसीसी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार यादव ने भी पल्लव को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।