वाराणसी: नगर आयुक्त ने वरुणापार जोन का किया निरीक्षण, कमियां मिलने पर दिए निर्देश

वाराणसी नगर आयुक्त ने वरुणापार जोन का निरीक्षण किया, सफाई व निर्माण कार्यों में कमी मिलने पर अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए।

Sat, 29 Nov 2025 14:24:00 - By : Palak Yadav

वाराणसी के नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने गुरुवार सुबह वरुणापार जोन का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण कमियां सामने आईं जिनमें सफाई व्यवस्था की अनियमितता, जल निकासी की समस्या, सड़कों की खराब हालत और मानक के अनुरूप न होने वाले निर्माण कार्य शामिल रहे। नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को इन खामियों को तुरंत दूर करने और सुधार कार्यों की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय नागरिकों को बेहतर नगर सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

निरीक्षण की शुरुआत सिकरौल वार्ड के गोविंद नगर कॉलोनी और सिकरौल यादव बस्ती से हुई, जहां नगर आयुक्त ने सनबीम वरुणा के मुख्य मार्गों की साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि कई स्थानों पर सफाई ठीक से नहीं की गई थी। इस पर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए साफ सफाई में सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। स्थानीय नागरिकों की मांग पर उन्होंने सनबीम वरुणा के निकट नगर निगम की खाली भूमि पर बारातघर बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए भूमि की पैमाइश कराने का निर्देश भी दिया।

नगर आयुक्त ने गली में चल रहे इंटरलाकिंग कार्य का निरीक्षण किया और पाया कि यह कार्य मानक के अनुसार नहीं किया जा रहा है। इस पर उन्होंने क्षेत्रीय अवर अभियंता ज्ञानचंद से स्पष्टीकरण मांगा और काम की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कचरा प्रबंधन, अतिक्रमण, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति, नाला सफाई, पेयजल आपूर्ति, तालाब और कुओं की स्थिति जैसे कई बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आवश्यक मरम्मत और साफ सफाई कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा।

जोनल अधिकारी वरुणापार जितेन्द्र कुमार आनंद, अवर अभियंता सिविल, मार्ग प्रकाश और जलकल विभाग के अधिकारी इस निरीक्षण में मौजूद रहे। नगर आयुक्त का यह दौरा वाराणसी में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं के सुधार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि शहर की किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और समय रहते सभी कार्यों को पूर्ण करने की दिशा में सख्त कदम उठाए जाएंगे।

प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट होंगे शिक्षा निदेशालय के छह विभाग, 10 दिसंबर से कैंप कार्यालय

मुरादाबाद: दिल्ली लखनऊ हाईवे पर भीषण बस-ऑटो टक्कर, मां-बेटी समेत छह की मौत

वाराणसी में ठंड का असर हवाई सेवाओं पर, कोहरे से विमानों की उड़ानें प्रभावित

अयोध्या: कुमारगंज बाजार में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बन ठगों ने व्यापारियों को ठगा

आईआईटी बीएचयू में प्लेसमेंट की धमाकेदार शुरुआत, 17 छात्रों को एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला