अयोध्या में अवैध रूप से संचालित लैबों और डायग्नोस्टिक सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। ब्लड की गलत रिपोर्ट जारी होने के मामले में डा. लाल पैथलैब्स पर हुई कार्रवाई के बाद जिले भर में जांच अभियान और कड़ा हो गया है। विभाग अब हर उस केंद्र की जांच कर रहा है जो बिना वैध लाइसेंस के सेवाएं दे रहा है। शनिवार से चल रहे इस अभियान ने चौथे दिन और तेज रूप लिया जब देवकाली स्थित विग बाजार के पास संचालित राज पैथोलाजी को डिप्टी सीएमओ डा. आशुतोष श्रीवास्तव ने सील कर दिया। सोमवार को टीमों ने रुदौली क्षेत्र में भी सघन जांच अभियान चलाया और तीन पैथोलाजी केंद्रों के साथ एक अवैध क्लीनिक को बंद कराया। सभी बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित पाए गए थे। अब तक कुल 14 पैथोलोजी और डायग्नोस्टिक सेंटरों के साथ एक अवैध क्लीनिक पर ताला लगाया जा चुका है।
स्वास्थ्य विभाग ने पूरे जिले में चल रहे इस प्रकार के संस्थानों की जांच के लिए चार अलग अलग टीमें गठित की हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार बानियान के निर्देशन में ये टीमें अपने क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण कर रही हैं। डिप्टी सीएमओ डा. राजेश चौधरी के नेतृत्व में जिला प्रोग्राम मैनेजर रामप्रकाश पटेल और शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी रुदौली पहुंचे जहां सबसे पहले जय मां अल्ट्रासाउंड और डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच की गई। यह केंद्र बिना लाइसेंस के संचालित होता मिला जिसे तत्काल प्रभाव से सील किया गया। इसके बाद एस्से लैब ब्लड कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया गया जहां संचालक के पास एमयू उपलब्ध नहीं था। नियमों के उल्लंघन पर इस केंद्र को भी सील कर दिया गया। शुजागंज स्थित पब्लिक डायग्नोस्टिक सेंटर की जांच में भी अनियमितताएं सामने आईं और यह केंद्र भी अनधिकृत रूप से चलता हुआ पाया गया।
इसके अलावा ग्राम सभा मटौली में प्राइमरी स्कूल के पास संचालित एक अस्पताल की शिकायत पर टीम वहां पहुंची। ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि अस्पताल अवैध रूप से बिना डिग्रीधारी चिकित्सक के चल रहा है और संचालक शराब के नशे में महिलाओं का मानसिक और शारीरिक शोषण करता है। जांच में अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चलता हुआ मिला जिसके बाद इसे भी सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग अब ऐसे सभी मामलों पर कड़ी निगरानी में है।
इस बीच रिकाबगंज स्थित जिस डा. लाल पैथलैब्स की ब्रांच सील की जा चुकी है उसके बाद भी रुदौली में इस लैब का कलेक्शन सेंटर खुला हुआ देखा गया। टीम के पहुंचने से पहले सेंटर का शटर गिरा दिया गया और संचालक फरार हो गया जिससे निरीक्षण नहीं हो सका। अधिकारियों के अनुसार यह केंद्र भी जांच की सूची में शामिल था और अब इसे दोबारा चिह्नित कर आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
अयोध्या में अवैध पैथोलॉजी-क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 14 सेंटर सील

अयोध्या में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित 14 पैथोलॉजी और एक क्लीनिक को सील किया, जांच अभियान जारी है।
Category: uttar pradesh ayodhya health
LATEST NEWS
-
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि में एआई पर कार्यशाला शुरू, विशेषज्ञों ने चुनौतियों पर की चर्चा
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एआई पर पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हुई, जहां विशेषज्ञों ने तकनीक के अवसरों और चुनौतियों पर गहन चर्चा की।
BY : Shriti Chatterjee | 02 Dec 2025, 04:45 PM
-
मेरठ के पल्लव चौधरी को मुख्यमंत्री रजत पदक, एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला सम्मान
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र पल्लव चौधरी को एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री रजत पदक से नवाजा गया।
BY : Tanishka upadhyay | 02 Dec 2025, 04:40 PM
-
वृंदावन में सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज ने शुरू की रात्रिकालीन पदयात्रा, उमड़ी भारी भीड़
संत प्रेमानंद की पदयात्रा के बाद अब वृंदावन में सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज ने भी कार्तिक मास में रात्रिकालीन पदयात्रा शुरू की, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
BY : Shriti Chatterjee | 02 Dec 2025, 04:28 PM
-
गाजीपुर: नेहरू स्टेडियम में विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, 18 स्कूल ले रहे हिस्सा
गाजीपुर में गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने नेहरू स्टेडियम में विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें 18 स्कूलों के छात्र हिस्सा ले रहे हैं।
BY : Garima Mishra | 02 Dec 2025, 04:27 PM
-
उत्तर प्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, वाराणसी स्टेडियम बनेगा नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
यूपी कैबिनेट ने वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम को साई को सौंपकर नेशनल एक्सीलेंस सेंटर बनाने की मंजूरी दी।
BY : Tanishka upadhyay | 02 Dec 2025, 04:15 PM
