आजमगढ़ में 77वां गणतंत्र दिवस: पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, परेड और सम्मान समारोह

3 Min Read
पुलिस लाइन आजमगढ़ में 77वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण और सलामी।

आजमगढ़ में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित हुआ जहां उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। परेड और सम्मान समारोह के दौरान पुलिस बल के शौर्य और अनुशासन का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला।

ध्वजारोहण के बाद शांति और सद्भाव का संदेश देते हुए गुब्बारे छोड़े गए। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में परेड का निरीक्षण किया गया। मंच से गुजरती परेड की सलामी ली गई जिसमें पुलिस के विभिन्न दलों ने कदमताल और अनुशासन के साथ अपनी दक्षता का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम और अलग अलग विभागों की आकर्षक झांकियां समारोह का प्रमुख आकर्षण रहीं।

जिले के अन्य सरकारी परिसरों में भी गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए गए। मंडलायुक्त विवेक ने कमिश्नरी में जबकि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट भवन में ध्वजारोहण किया। मुख्य विकास अधिकारी परीक्षिति खटाना ने विकास भवन पर तिरंगा फहराया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वजन को सम्मानित किया गया। सामूहिक राष्ट्रगान के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी भारतीय इतिहास का अत्यंत गौरवशाली और प्रेरणादायक दिन है क्योंकि इसी दिन भारत ने अपने संविधान को अंगीकार कर स्वयं को एक संप्रभु समाजवादी पंथनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित किया। उन्होंने कहा कि संविधान समानता स्वतंत्रता न्याय और बंधुत्व का संदेश देता है और नागरिकों को अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखंडता और सामाजिक समरसता को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जनपदवासियों से आह्वान किया कि वे संविधान में निहित मूल्यों को आत्मसात करते हुए स्वच्छता शिक्षा सामाजिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ करने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इसके अलावा जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों तथा शिक्षण संस्थानों में भी ध्वजारोहण किया गया। विद्यालयों में तिरंगा फहराने के बाद छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया जिससे पूरे जनपद में गणतंत्र दिवस का उत्सव उल्लास और गौरव के साथ संपन्न हुआ।