News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

आज़मगढ़ में देर रात भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो मजदूरों की मौके पर मौत

आज़मगढ़ में देर रात भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो मजदूरों की मौके पर मौत

आज़मगढ़ के पवई थाना क्षेत्र में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार बिहार के दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।

आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र में काशी अयोध्या मार्ग पर सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले थे और सुल्तानपुर के ढेमा क्षेत्र में मजदूरी का काम करते थे। देर रात किसी दोस्त से मिलने जौनपुर के शाहगंज गए थे, जहां से लौटते समय यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना सिकंदर पट्टी गांव के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान रंजन कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र मुंद्रिकाराम निवासी ग्राम मगुराहा असली, थाना राजेपुर, जिला मुजफ्फरपुर और कामेश्वर भगत उम्र 50 वर्ष पुत्र जयलाल भगत निवासी ग्राम रामपुर सितुआही थाना साहिबगंज जिला मुजफ्फरपुर के रूप में की गई। दोनों पिछले कुछ समय से सुल्तानपुर जिले के एक विद्यालय में मजदूरी करते थे।

जानकारी के अनुसार दोनों सोमवार शाम किसी दोस्त से मिलने शाहगंज गए थे। देर रात अपने कार्यस्थल ढेमा वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार दुर्घटना किस वाहन से हुई, इसकी पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन तथा उसके चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट है कि हादसा वाहन की तेज रफ्तार के कारण हुआ। दोनों मजदूरों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।

इस सड़क हादसे ने फिर एक बार काशी अयोध्या मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं, जहां लगातार तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए और किनारों पर ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुरक्षा उपाय किए जाएं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS