आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र में काशी अयोध्या मार्ग पर सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले थे और सुल्तानपुर के ढेमा क्षेत्र में मजदूरी का काम करते थे। देर रात किसी दोस्त से मिलने जौनपुर के शाहगंज गए थे, जहां से लौटते समय यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना सिकंदर पट्टी गांव के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार में बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान रंजन कुमार उम्र 22 वर्ष पुत्र मुंद्रिकाराम निवासी ग्राम मगुराहा असली, थाना राजेपुर, जिला मुजफ्फरपुर और कामेश्वर भगत उम्र 50 वर्ष पुत्र जयलाल भगत निवासी ग्राम रामपुर सितुआही थाना साहिबगंज जिला मुजफ्फरपुर के रूप में की गई। दोनों पिछले कुछ समय से सुल्तानपुर जिले के एक विद्यालय में मजदूरी करते थे।
जानकारी के अनुसार दोनों सोमवार शाम किसी दोस्त से मिलने शाहगंज गए थे। देर रात अपने कार्यस्थल ढेमा वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। अज्ञात वाहन चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार दुर्घटना किस वाहन से हुई, इसकी पहचान करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन तथा उसके चालक की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट है कि हादसा वाहन की तेज रफ्तार के कारण हुआ। दोनों मजदूरों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
इस सड़क हादसे ने फिर एक बार काशी अयोध्या मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं, जहां लगातार तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग की वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए और किनारों पर ब्लैक स्पॉट की पहचान कर सुरक्षा उपाय किए जाएं।
आज़मगढ़ में देर रात भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो मजदूरों की मौके पर मौत

आज़मगढ़ के पवई थाना क्षेत्र में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार बिहार के दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।
Category: uttar pradesh azamgarh accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी : कफ सिरप कारोबार के खिलाफ SIT की बड़ी कार्रवाई, सुजाबाद में 30 हजार शीशियों का जखीरा बरामद
SIT ने वाराणसी के सुजाबाद में अवैध कफ सिरप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर 60 लाख की 30 हजार बोतलें बरामद कीं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Dec 2025, 06:11 PM
-
वाराणसी: काशीविद्यापीठ में छात्र पर तानी पिस्टल , पूर्व छात्रों ने फैलाई दहशत, मचा हड़कंप
वाराणसी के काशीविद्यापीठ विश्वविद्यालय में एलएलएम छात्र को तीन पूर्व छात्रों ने पिस्टल दिखाकर धमकाया, जिससे परिसर में हड़कंप मच गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Dec 2025, 05:54 PM
-
वाराणसी: अधिवक्ता की संदिग्ध मौत, परिवार ने कफ सिरप माफिया पर लगाया हत्या का आरोप
वाराणसी में अधिवक्ता राजा आनंद ज्योति सिंह की संदिग्ध मौत पर परिवार ने कफ सिरप माफिया पर हत्या का आरोप लगाया, अजय राय ने न्यायिक जांच की मांग की।
BY : Palak Yadav | 09 Dec 2025, 02:30 PM
-
वाराणसी हवाई यात्रियों की अनदेखी पर DGCA के बाद अब एयरपोर्ट निदेशक ने उठाया सवाल
वाराणसी में हवाई यात्रियों को इंडिगो की लापरवाही से परेशानी, एयरपोर्ट निदेशक ने एयरलाइंस पर उपेक्षा का आरोप लगाया।
BY : Palak Yadav | 09 Dec 2025, 02:20 PM
-
वाराणसी: पुलिस ने 500 रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की, सीएम के निर्देश पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री के निर्देश पर वाराणसी पुलिस ने 500 रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर बड़ी कार्रवाई शुरू की है।
BY : Palak Yadav | 09 Dec 2025, 02:06 PM
