चंदौली: बबुरी थाना क्षेत्र के बुधवार गांव में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। लगातार हो रही मूसलधार बारिश के बीच गांव का एक कच्चा मकान अचानक भर-भराकर गिर पड़ा। हादसा इतना भीषण था कि मकान में सो रहे पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव के निवासी 65 वर्षीय शिव मूरत और उनके 40 वर्षीय पुत्र जय हिंद के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार यह हादसा देर रात करीब दो बजे के आसपास हुआ, जब बारिश तेज़ी से हो रही थी और चारों ओर घना अंधेरा छाया हुआ था। अचानक तेज धमाके के साथ मकान गिरने से वहां मौजूद पूरा परिवार मलबे में दब गया। घर में मौजूद अन्य लोग किसी तरह बाहर निकलने में सफल हो गए, लेकिन शिव मूरत और जय हिंद भारी मलबे के नीचे फंस गए।
घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग टॉर्च और लालटेन लेकर मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी और ईंटों का मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। हादसे की सूचना मिलते ही बबुरी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह, सूर्य मुनि तिवारी, संतोष कुमार गुप्ता और सीपीएम नेता गलाब चंद्र सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को तुरंत आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया पक्का मकान उपलब्ध कराने की मांग की। गांव के लोगों का कहना है कि शिव मूरत और जय हिंद दोनों ही मेहनतकश और सरल स्वभाव के लोग थे, जिनकी अचानक मौत से पूरा गांव स्तब्ध और गमगीन है। यह घटना न केवल गांव के लिए गहरा आघात है बल्कि इसने ग्रामीण इलाकों में कच्चे मकानों की जर्जर स्थिति और लगातार हो रही भारी बारिश से बढ़ते खतरे को एक बार फिर उजागर कर दिया है। अब गांव के लोग प्रशासन से अपेक्षा कर रहे हैं कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि किसी और परिवार को ऐसी त्रासदी का सामना न करना पड़े।
चंदौली: मूसलधार बारिश से कच्चा मकान गिरा, पिता-पुत्र की दुःखद मौत

चंदौली के बुधवार गांव में भारी बारिश के कारण कच्चा मकान ढहने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई।
Category: uttar pradesh chandauli accident
LATEST NEWS
-
बीएचयू में व्यावसायिक अध्ययन, पर्यटन केंद्र व योग एमए कोर्स की होगी शुरुआत
बीएचयू में व्यावसायिक अध्ययन-पर्यटन केंद्र और योग में एमए कोर्स के प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा, कई अहम फैसले संभव।
BY : Shriti Chatterjee | 27 Sep 2025, 03:47 PM
-
ज्ञानवापी वजूखाना केस: कपड़ों के बदलाव पर सुनवाई टली, अगली तारीख 13 अक्टूबर
ज्ञानवापी के सील वजूखाने में जर्जर कपड़ों को बदलने से संबंधित सुनवाई शुक्रवार को टल गई, अगली तारीख 13 अक्टूबर निर्धारित हुई।
BY : Shriti Chatterjee | 27 Sep 2025, 03:33 PM
-
वाराणसी: 15 हजार छात्रों को मिली 3.27 करोड़ छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने किया वितरण
वाराणसी में 15 हजार विद्यार्थियों को मिली 3.27 करोड़ छात्रवृत्ति, योगी सरकार ने ऑनलाइन खाते में भेजी राशि।
BY : Garima Mishra | 27 Sep 2025, 03:38 PM
-
शारदीय नवरात्र षष्ठी पर विंध्याचल धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, वातावरण भक्तिमय
शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि पर विंध्याचल धाम में माता विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
BY : Garima Mishra | 27 Sep 2025, 03:08 PM
-
वाराणसी: भेलूपुर थाने में रंगदारी व सूदखोरी का मामला दर्ज, ढाई करोड़ वसूलने का आरोप
वाराणसी के भेलूपुर थाने में छह लोगों के खिलाफ रंगदारी व सूदखोरी का मामला दर्ज हुआ है, आरोपियों ने ढाई करोड़ रुपये वसूलकर मकान की रजिस्ट्री करवा ली।
BY : Garima Mishra | 27 Sep 2025, 02:03 PM