News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

दिल्ली कार बम धमाका जांच में नया मोड़, उमर मोहम्मद मस्जिद के CCTV में दिखा

दिल्ली कार बम धमाका जांच में नया मोड़, उमर मोहम्मद मस्जिद के CCTV में दिखा

लाल किला कार बम धमाके की जांच में नया सुराग, डॉ उमर मोहम्मद तुर्कमान गेट मस्जिद के CCTV फुटेज में दिखा है।

दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार बम धमाके की जांच में गुरुवार को एक नया संकेत सामने आया है जिसने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और बढ़ा दी है। जांच टीमों को तुर्कमान गेट क्षेत्र की एक मस्जिद के CCTV कैमरे की फुटेज में डॉक्टर उमर मोहम्मद दिखाई दिया है। फुटेज के सामने आने के बाद एजेंसियों ने इलाके में अपनी गतिविधियां और तेज कर दी हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि धमाके से पहले उमर की गतिविधियां किन किन स्थानों पर दर्ज की गई थीं। शुरुआती जांच से यह पुष्टि हुई है कि वह मस्जिद में दाखिल हुआ था और फिर कुछ समय बाद बाहर निकल कर दूसरी गलियों में जाते हुए अलग अलग कैमरों में भी कैद हुआ है। इससे जांच अधिकारियों को यह समझने में मदद मिली है कि उमर धमाके से पहले दिल्ली में लगातार कई जगह घूम रहा था और उसकी गतिविधियों पर अब विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

एजेंसियों ने बताया कि उमर के मस्जिद में जाने का उद्देश्य अभी स्पष्ट नहीं है और यह भी जांच का हिस्सा है कि क्या वह किसी से मिलने पहुंचा था या केवल राह में रुक कर आगे बढ़ गया। करीब के अन्य CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं ताकि उसके पूरे मूवमेंट का एक सटीक क्रम तैयार किया जा सके। जांचकर्ताओं का मानना है कि उसके मस्जिद में जाने और फिर आसपास के इलाकों में दिखाई देने का समय कार धमाके से पहले के घटनाक्रम को समझने में अहम भूमिका निभा सकता है। यह भी देखा जा रहा है कि क्या उस दौरान वह किसी अन्य संदिग्ध व्यक्ति के संपर्क में था या अकेले ही घूम रहा था। जांच टीमें इस बात की भी जांच कर रही हैं कि उमर ने धमाके से पहले किन साधनों का उपयोग किया, किससे संपर्क किया और क्या उसकी किसी और जगह पर उपस्थिति दर्ज हुई है।

सुरक्षा एजेंसियों ने तुर्कमान गेट के आसपास की गलियों, दुकानों और घरों में लगे कैमरों की फुटेज भी अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है जिनमें से कुछ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में कुछ अजनबी चेहरे देखे गए थे, हालांकि उनकी पहचान अभी पक्की नहीं हो पाई है। जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि फुटेज से मिले सुराग अहम हैं और इन्हीं आधारों पर आगे की जांच को दिशा दी जा रही है। टीम इस प्रयास में है कि धमाके से पहले की हर छोटी से छोटी कड़ी को जोड़ा जाए ताकि पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां यह स्पष्ट कर चुकी हैं कि उन्हें कई महत्वपूर्ण फुटेज मिली हैं और इनसे मिलने वाले संकेत आने वाले दिनों में जांच की दिशा तय कर सकते हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

Category: delhi crime national

Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS