News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

अखिलेश यादव पर मंत्री धर्मपाल सिंह का पलटवार, सपा के समय ही डेयरी सेक्टर को नुकसान हुआ

अखिलेश यादव पर मंत्री धर्मपाल सिंह का पलटवार, सपा के समय ही डेयरी सेक्टर को नुकसान हुआ

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव के डेयरी प्लांट संबंधी आरोप पर पलटवार किया, कहा- सपा सरकार में ही सेक्टर को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा था।

पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर कड़ा जवाब दिया है जिसमें काऊ मिल्क प्लांट और पराग डेयरी की स्थिति को लेकर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए गए थे। मंत्री ने कहा कि सपा शासनकाल में ही डेरी सेक्टर को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा था और पशुपालकों की हालत बदतर हुई थी। उन्होंने इसे विडंबना बताया कि वही दल अब काऊ मिल्क प्लांट को लेकर टिप्पणी कर रहा है जबकि उस दौर में गायों की सुरक्षा तक उपेक्षित रही थी। मंत्री ने कहा कि सपा का बयान वास्तविकता से काफी दूर है और केवल राजनीतिक लाभ के लिए दिया गया है, जबकि मौजूदा सरकार इस पूरे क्षेत्र को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठा रही है।

बुधवार को सपा प्रमुख ने पराग की बदहाली और काऊ मिल्क प्लांट के बंद होने को लेकर सरकार पर आरोप लगाए थे। इसके अगले ही दिन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने विस्तृत जवाब में कहा कि सपा का यह दावा कि भाजपा सरकार ने बजट रोककर प्लांट को बंद कर दिया, पूरी तरह गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्लांट सपा के शासनकाल में कुप्रबंधन और गलत नीतियों के कारण बंद हुआ था। वर्तमान सरकार ने इसे न केवल सुरक्षित रखा है बल्कि इसे फिर से चालू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी उठाए हैं। मंत्री के अनुसार जून 2025 में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के साथ एमओयू साइन किया गया है जिसके तहत कन्नौज स्थित काऊ मिल्क प्लांट को इसी वित्तीय वर्ष में दोबारा शुरू किया जाएगा।

मंत्री ने आगे बताया कि यह एमओयू केवल काऊ मिल्क प्लांट तक सीमित नहीं है। गोरखपुर, कानपुर और कन्नौज के डेयरी प्लांट्स के साथ अंबेडकरनगर में स्थित पशु आहार निर्माणशाला को भी इसमें शामिल किया गया है। उनका कहना था कि यह कदम प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने, पशुपालकों की आय में सुधार करने और पूरे डेयरी सेक्टर को नए सिरे से विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने दावा किया कि यह योजना किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी और डेयरी उद्योग को नई दिशा देगी।

मंत्री ने पराग डेयरी की स्थिति पर भी विस्तार से बात की और कहा कि सपा सरकार की लापरवाही का सबसे बड़ा उदाहरण यही है। उनके अनुसार सपा शासन में पराग को बीमारू घोषित कर दिया गया था, जिससे पूरे दुग्ध संघ पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा था। योगी सरकार के आने के बाद इसे सुधारने के प्रयास लगातार जारी हैं और अब इसकी स्थिति धीरे धीरे मजबूत हो रही है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के अधिकांश दुग्ध संघ अब घाटे से बाहर आ रहे हैं और किसानों को उनके दूध का भुगतान समय से मिल रहा है, जो पहले बड़ी समस्या थी।

मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में यह भी जोड़ा कि मौजूदा सरकार न केवल डेयरी सेक्टर को पुनर्जीवित कर रही है बल्कि इसे आधुनिक तकनीक और बेहतर प्रबंधन के साथ आगे बढ़ा रही है। उनका कहना है कि विपक्ष केवल राजनीतिक बयानबाजी कर रहा है जबकि वास्तविकता उन उपलब्धियों की ओर इशारा करती है जो प्रदेश की सरकार ने इस क्षेत्र में हासिल की हैं। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में प्रदेश का डेयरी सेक्टर और मजबूत होगा और किसान तथा पशुपालक दोनों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS