एकता क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने उस गिरोह का भंडाफोड़ किया जो सस्ते ब्रांड की शराब को महंगे ब्रांड की बोतलों में भरकर बेचा करता था। इस कार्रवाई के दौरान अवैध तरीके से शराब तैयार करने और उसकी सप्लाई में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मौके से पुलिस को बड़ी मात्रा में नकली क्यूआर कोड, खाली और भरी हुई शराब की बोतलें, ढक्कन और अन्य सामग्री भी मिली है जिसे इस्तेमाल कर बाजार में नकली शराब उतारी जा रही थी।
इंस्पेक्टर एकता थाना हंसराज भदौरिया ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ लोग महंगे ब्रांड की नकली शराब तैयार कर बेच रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को नगला कली के पास एक नवनिर्मित मकान में छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने उरेंद्र प्रताप उर्फ गुलशन को गिरफ्तार किया जो एटा देहात के मिलावली गांव का निवासी है और लंबे समय से इस अवैध कारोबार में सक्रिय बताया जा रहा है।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अपने साथी ऋषभ के साथ मिलकर यह काम करता था। दोनों अंग्रेजी शराब की दुकानों से सस्ते ब्रांड की शराब खरीदते थे और उसे महंगे ब्रांड की पौव्वा और बोतलों में भरकर बेच देते थे। नकली ढक्कन और क्यूआर कोड लगाकर यह सुनिश्चित किया जाता था कि खरीदार असली और नकली में अंतर न कर पाए। इस तरीके से दोनों काफी समय से लोगों को ठग रहे थे और अवैध तरीके से पैसा कमा रहे थे।
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है जिसमें नामी ब्रांड वाली शराब से भरे 48 पौव्वा, 421 खाली पौव्वा, लगभग पांच सौ टूटे हुए ढक्कन, नकली क्यूआर कोड और पैकिंग सामग्री शामिल है। यह पूरा सेटअप एक छोटे अवैध प्लांट की तरह काम कर रहा था जहां महंगी शराब की नकली पैकिंग तैयार कर बाजार में बेची जाती थी। पुलिस का मानना है कि इस पकड़ से क्षेत्र में चल रहे नकली शराब नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आगे भी इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की नकली शराब न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन सकती है। कई मामलों में ऐसे अवैध कारोबार से तैयार शराब में मिलावट पाए जाने पर लोगों की जान तक जोखिम में पड़ जाती है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के दूसरे सदस्यों की तलाश जारी है और इलाके में अवैध शराब के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा।
एकता क्षेत्र में नकली शराब के कारोबार पर पुलिस-आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

एकता क्षेत्र में पुलिस व आबकारी विभाग ने नकली शराब का गिरोह पकड़ा, महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब बेचने वाला एक आरोपी गिरफ्तार।
Category: uttar pradesh etaha crime
LATEST NEWS
-
जौनपुर कांग्रेस ने दिल्ली बम ब्लास्ट के मृतकों को श्रद्धांजलि देने निकाला कैंडल मार्च
जौनपुर में जिला कांग्रेस ने दिल्ली बम ब्लास्ट के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला, मृतकों को श्रद्धांजलि दे जांच की मांग की।
BY : Shriti Chatterjee | 14 Nov 2025, 03:19 PM
-
बिहार चुनाव 2025 में भाजपा गठबंधन की जीत पर कानपुर में जोरदार जश्न
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा गठबंधन की जीत के बाद कानपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महापौर के साथ जश्न मनाया।
BY : Shriti Chatterjee | 14 Nov 2025, 03:07 PM
-
मंत्री गिरीश चंद्र यादव बोले, बिहार में NDA सरकार तय, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी
राज्यमंत्री गिरीश यादव ने दावा किया कि बिहार में NDA सरकार बनाएगी और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है, जनता ने विकास चुना।
BY : Garima Mishra | 14 Nov 2025, 03:00 PM
-
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भदोही ने अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 17 मोतियाबिंद मरीजो
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भदोही ने 17 मोतियाबिंद मरीजों का महाराज चेत सिंह चिकित्सालय ज्ञानपुर में निःशुल्क ऑपरेशन कराया, जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता सुधरेगी।
BY : Garima Mishra | 14 Nov 2025, 02:53 PM
-
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते में नाबालिग लड़की को बचाया
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते तहत एक नाबालिग लड़की को सुरक्षित बचाया।
BY : Shriti Chatterjee | 14 Nov 2025, 02:46 PM
