News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

एकता क्षेत्र में नकली शराब के कारोबार पर पुलिस-आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

एकता क्षेत्र में नकली शराब के कारोबार पर पुलिस-आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

एकता क्षेत्र में पुलिस व आबकारी विभाग ने नकली शराब का गिरोह पकड़ा, महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब बेचने वाला एक आरोपी गिरफ्तार।

एकता क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने उस गिरोह का भंडाफोड़ किया जो सस्ते ब्रांड की शराब को महंगे ब्रांड की बोतलों में भरकर बेचा करता था। इस कार्रवाई के दौरान अवैध तरीके से शराब तैयार करने और उसकी सप्लाई में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मौके से पुलिस को बड़ी मात्रा में नकली क्यूआर कोड, खाली और भरी हुई शराब की बोतलें, ढक्कन और अन्य सामग्री भी मिली है जिसे इस्तेमाल कर बाजार में नकली शराब उतारी जा रही थी।

इंस्पेक्टर एकता थाना हंसराज भदौरिया ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ लोग महंगे ब्रांड की नकली शराब तैयार कर बेच रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद थाना पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को नगला कली के पास एक नवनिर्मित मकान में छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस ने उरेंद्र प्रताप उर्फ गुलशन को गिरफ्तार किया जो एटा देहात के मिलावली गांव का निवासी है और लंबे समय से इस अवैध कारोबार में सक्रिय बताया जा रहा है।

पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह अपने साथी ऋषभ के साथ मिलकर यह काम करता था। दोनों अंग्रेजी शराब की दुकानों से सस्ते ब्रांड की शराब खरीदते थे और उसे महंगे ब्रांड की पौव्वा और बोतलों में भरकर बेच देते थे। नकली ढक्कन और क्यूआर कोड लगाकर यह सुनिश्चित किया जाता था कि खरीदार असली और नकली में अंतर न कर पाए। इस तरीके से दोनों काफी समय से लोगों को ठग रहे थे और अवैध तरीके से पैसा कमा रहे थे।

पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है जिसमें नामी ब्रांड वाली शराब से भरे 48 पौव्वा, 421 खाली पौव्वा, लगभग पांच सौ टूटे हुए ढक्कन, नकली क्यूआर कोड और पैकिंग सामग्री शामिल है। यह पूरा सेटअप एक छोटे अवैध प्लांट की तरह काम कर रहा था जहां महंगी शराब की नकली पैकिंग तैयार कर बाजार में बेची जाती थी। पुलिस का मानना है कि इस पकड़ से क्षेत्र में चल रहे नकली शराब नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आगे भी इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की नकली शराब न केवल कानून के खिलाफ है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन सकती है। कई मामलों में ऐसे अवैध कारोबार से तैयार शराब में मिलावट पाए जाने पर लोगों की जान तक जोखिम में पड़ जाती है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के दूसरे सदस्यों की तलाश जारी है और इलाके में अवैध शराब के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS