फिरोजाबाद (टूंडला): उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना टूंडला क्षेत्र के उलाऊ गांव में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। मृतक सुनील (38) की पत्नी शशि ने ऑनलाइन ₹150 में खरीदा गया सल्फास जहर सबसे पहले दही में मिलाकर 13 मई को सुनील को खिलाया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक दिन में उसकी जान तो बचा ली, लेकिन अगली सुबह 14 मई को खिचड़ी में भी वही जहर मिलाकर उसे जहर देकर मौत के घाट उतार दिया गया। परिवार को प्राकृतिक वजह से मौत का आभास हुआ और उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया था।
मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब डेढ़ माह बाद मृतक की मां रामढकेली ने पुलिस को गंभीर शक के चलते शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि बहू का ससुराल में व्यवहार असामान्य रहा, किसी प्रकार का शोक नहीं दिखा और वह एक पड़ोसी यादवेंद्र के साथ लगातार समय बिताती थी। इस सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर की कमरे की तलाशी में जहर की बची हुई पुड़िया, खाली पैकेट और दही-खिचड़ी के बरामद बर्तन जब्त किए।
पुलिस ने शशि के मोबाइल फोन की वॉट्सऐप चैट एवं कॉल डिटेल्स खंगालकर यादवेंद्र के साथ गहरे प्रेम संबंध का सबूत भी हासिल किया। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि प्रेमिका शशि ने पति को रास्ते से हटाने के लिए यह हत्याकांड रचा। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया, “पूरी आरोप-प्रत्यारोप से साफ हो गया कि इस घटना के पीछे निजी रंजिश और व्यभिचार का षड्यंत्र था। शुरुआती जांच में मिले जहर के पैकेट और डिजिटल सबूतों ने साजिश का चक्रव्यूह खोल दिया।” पुलिस जांच अभी भी जारी है और शव परीक्षण रिपोर्ट का भी इंतजार है, जिससे घटनाक्रम के अंतिम पहलू उजागर होंगी।
प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने 150 रुपये में खरीदा ज़हर, खिचड़ी में मिलाकर पति को मार डाला

फिरोजाबाद के टूंडला में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर ऑनलाइन खरीदे जहर से पति की हत्या की, डेढ़ माह बाद मां की शिकायत पर घटना का खुलासा हुआ।
Category: uttar pradesh firozabad crime
LATEST NEWS
-
सारनाथ को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल करने की तैयारी अंतिम चरण में, 24 सितंबर को टीम करेगी निरीक्षण
भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली सारनाथ को यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, 24 सितंबर को यूनेस्को की टीम वाराणसी का दौरा करेगी।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 01:22 PM
-
वाराणसी: मुर्दहां बाजार में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
वाराणसी के मुर्दहां बाजार में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से तनाव, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया, पुलिस जांच में जुटी है।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 01:17 PM
-
ट्रांस-हिमालयी लोगों में प्रदूषण से लड़ने वाला जीन मिला, बीएचयू शोध में खुलासा
ट्रांस-हिमालय क्षेत्र के लोगों में इपीएचएक्स 1 जीन मिला, जो प्रदूषण व कैंसर से बचाता है लेकिन शराब की लत भी बढ़ाता है; बीएचयू ने किया शोध।
BY : Garima Mishra | 21 Sep 2025, 01:11 PM
-
वाराणसी: बेसिक शिक्षा की लापरवाही, बच्चों के खेल बजट में मात्र 28 पैसे प्रति छात्र
वाराणसी के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए वार्षिक खेल बजट मात्र 70 हजार रुपये, प्रति छात्र 28 पैसे से खेल विकास बाधित।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 01:02 PM
-
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, अहम मुद्दों पर हो सकती है बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, उनके भाषण में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 12:48 PM