गाजीपुर :दीपावली का पर्व इस बार खास होने वाला है। नगर का प्रमुख बाजार रंग-बिरंगी स्वदेशी झालरों और लाइटों से सज गया है और दुकानदारों ने त्योहार को लेकर अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बार घर और प्रतिष्ठान पूरी तरह जगमग होंगे, और त्योहार का माहौल शहर में हर तरफ महसूस किया जा रहा है।
नगर के बाजार में इस बार उत्तराखंड से विशेष स्वदेशी झालरें और लाइटें आई हुई हैं। दुकानदारों ने इनका पूरा रेंज स्टॉक कर लिया है ताकि दीपावली के करीब आते ही आमजन को पर्याप्त विकल्प मिल सकें। हालांकि अभी तक दुकानदारी में कोई विशेष तेजी नहीं है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि जैसे-जैसे पर्व नजदीक आएगा, कारोबार में वृद्धि देखने को मिलेगी।
विशेष रूप से यह देखा जा रहा है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार झालरों और लाइटों की कीमतों में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है। देश में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के माहौल का असर जिले में भी दिखाई दे रहा है। दुकानदार भी विशेष रूप से स्वदेशी झालरों और लाइटों को प्राथमिकता दे रहे हैं।
टैक्सी स्टैंड स्थित झालर लाइन के विक्रेता संतोष कसौधन ने बताया कि इस बार उनके स्टॉक में पूरी तरह स्वदेशी झालरें उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस बार घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सजावट के लिए लोग विशेष रूप से स्वदेशी उत्पाद खरीदना पसंद कर रहे हैं।
इस बार बाजार में झरना लाइटें 250 से 300 रुपये, लड़िया 45 से 300 रुपये, घूमने वाले बल्ब 50 से 200 रुपये, फूल-पत्ती झालर 100 से 300 रुपये, पाइप लाइट 150 से 1300 रुपये और स्टार 200 से 250 रुपये के दाम में उपलब्ध हैं।
दीपावली की खुशियों को देखते हुए यह तैयारी न केवल बाजार में उत्साह बढ़ा रही है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी सकारात्मक संकेत देती है। दुकानदार और ग्राहक दोनों ही स्वदेशी उत्पादों के महत्व को महसूस कर रहे हैं, और त्योहार के दौरान यह उत्सव और भी जीवंत होने की उम्मीद है।
गाजीपुर बाजार में दीपावली की रौनक, उत्तराखंड की स्वदेशी झालरों से सजा बाजार

गाजीपुर का बाजार दीपावली के लिए तैयार है, जहां उत्तराखंड से आईं रंग-बिरंगी स्वदेशी झालरें और लाइटें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं।
Category: uttar pradesh ghazipur festival
LATEST NEWS
-
बिहार शिक्षा विभाग की पहल, ड्रापआउट रोकने को तीन-चरणीय निगरानी प्रणाली लागू
बिहार शिक्षा विभाग ने छात्रों के ड्रॉपआउट रोकने और निर्बाध शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए तीन-चरणीय निगरानी प्रणाली लागू की है।
BY : Tanishka upadhyay | 04 Dec 2025, 11:05 AM
-
वाराणसी: मतदाता सूची में दोहरा प्रपत्र भरने पर होगी सख्त कानूनी कार्रवाई, DM की चेतावनी
वाराणसी में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में दोहरा प्रपत्र भरने पर कानूनी कार्रवाई होगी, DM ने नागरिकों से केवल एक ही स्थल का प्रपत्र जमा करने की अपील की।
BY : Yash Agrawal | 04 Dec 2025, 10:56 AM
-
उत्तर प्रदेश सरकार ने रबी फसल बीमा कराने की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाई
किसानों को राहत देते हुए यूपी सरकार ने रबी फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है।
BY : Palak Yadav | 04 Dec 2025, 10:53 AM
-
उत्तर प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम, पश्चिमी विक्षोभ से गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश में मौसम फिर बदलेगा, तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ेगी।
BY : Tanishka upadhyay | 04 Dec 2025, 10:30 AM
-
काशी तमिल संगमम 4.0 के दूसरे दिन नमो घाट पर कलाकारों ने बिखेरे सांस्कृतिक रंग
काशी तमिल संगमम 4.0 के दूसरे दिन नमो घाट पर तमिलनाडु और काशी के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे दोनों क्षेत्रों की विरासत का संगम हुआ।
BY : Palak Yadav | 04 Dec 2025, 10:18 AM
