News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

गोरखपुर: पति ने पत्नी और प्रेमी पर हमले का आरोप लगाया, जान से मारने की धमकी मिली

गोरखपुर: पति ने पत्नी और प्रेमी पर हमले का आरोप लगाया, जान से मारने की धमकी मिली

गोरखपुर के तिवारीपुर में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हमला करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।

गोरखपुर: तिवारीपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पत्नी और उसके कथित प्रेमी पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित के मुताबिक उसकी पत्नी का मोहल्ले में रहने वाले ओमप्रकाश यादव से अवैध संबंध है। घटना 11 नवंबर की रात करीब 8 बजे की है, जब वह अचानक घर पहुंचा और उसने पत्नी को ओमप्रकाश के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। यह दृश्य देखकर उसने विरोध किया तो मामला हिंसा में बदल गया।

पीड़ित ने बताया कि विरोध करते ही ओमप्रकाश, उसके साथी हरिओम और उसकी पत्नी तीनों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि उन्होंने लात, मुक्कों और रॉड से पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के बाद वह थाने पहुंचा जहां से होमगार्ड की मदद से उसे सदर अस्पताल भेजा गया और मेडिकल जांच भी कराई गई। पीड़ित का कहना है कि आरोपी लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिससे वह लगातार भय में है। थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

इसी तरह खोराबार थाना क्षेत्र में भी अवैध संबंधों को लेकर विवाद का दूसरा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी भाभी और उसके परिजनों पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। युवक ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सोमवार को मां के साथ खेत पर काम कर रहा था। काम खत्म करके जब वह घर लौटा तो उसने अपनी भाभी को एक अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा। इस पर उसने नाराजगी जताई तो भाभी ने अपने पिता और भाई को बुला लिया।

पीड़ित के अनुसार तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने बताया कि युवक की तहरीर पर तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

दोनों घटनाओं ने स्थानीय क्षेत्रों में चर्चा का माहौल बना दिया है। पुलिस दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है और पीड़ितों को सुरक्षा देने की बात भी कह रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS