गंगापार के हंडिया थाना क्षेत्र के मन्दर डिघरी गांव में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। अरई नहर मार्ग पर स्थित डिघरी पुलिया अचानक टूट गई, जिससे ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली गहरी नहर में जा गिरी। ट्रैक्टर चला रहे दिनेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ देख मिनटों में नहर किनारे जमा हो गई।
जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार शाहीपुर स्थित ईंट उद्योग में ट्रैक्टर चलाते थे और गुरुवार को डिघरी गांव में ईंट पहुंचाने जा रहे थे। जैसे ही वह पुलिया पर पहुंचे, पुल अचानक धंस गया। ट्राली सीधे नहर में समा गई जबकि ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा हवा में अटक गया। हादसा इतना भीषण था कि दिनेश स्टेयरिंग में फंस गए और बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला।
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को खबर दी। इसके बाद जेसीबी और रस्सियों की मदद से कई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को किनारे लाया गया और चालक को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के अनुसार दिनेश ही घर के अकेले कमाने वाले सदस्य थे।
ग्रामीणों ने बताया कि तीन ट्रैक्टर ईंट लेकर एक साथ निकल रहे थे। दो ट्रैक्टर पुल सुरक्षित पार कर चुके थे, लेकिन जैसे ही तीसरा ट्रैक्टर पुल पर चढ़ा, पुल नीचे से टूट गया। इस हादसे ने पुल की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल की जर्जर हालत को लेकर कई बार शिकायतें की गई थीं, लेकिन किसी ने इस दिशा में ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पुल पर दरारें और गड्ढे लंबे समय से थे और इसे लेकर अधिकारियों को अवगत भी कराया गया था, लेकिन मरम्मत कभी नहीं हुई। अब इस हादसे के बाद लोगों में भारी नाराजगी है और वे मांग कर रहे हैं कि नहर पुल की तुरंत मरम्मत कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
यह घटना न केवल पुल की दुर्दशा को उजागर करती है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की उपेक्षा पर भी सवाल खड़े करती है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन घटना की जांच में जुटे हैं।
हंडिया में डिघरी पुलिया टूटी, नहर में ट्रैक्टर गिरने से चालक की दर्दनाक मौत

गंगापार के हंडिया में डिघरी पुलिया टूटने से ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली नहर में गिरी, चालक दिनेश की मौत हो गई।
Category: uttar pradesh prayagraj accident
LATEST NEWS
-
वाराणसी: नव वर्ष पर घाटों और मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वाहन प्रतिबंधित
वाराणसी में नव वर्ष पर भीड़ नियंत्रण हेतु 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 01:07 PM
-
वृंदावन: नए वर्ष पर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर भक्तों से विशेष अपील
बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक भीड़ के मद्देनजर भक्तों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 12:53 PM
-
वृंदावन: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, होटल फुल
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नए वर्ष के स्वागत के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, होटल-गेस्टहाउस पूरी तरह बुक
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 12:38 PM
-
वाराणसी: राजघाट पुल बंद होने की अफवाह पर यातायात प्रशासन ने दी सफाई
राजघाट पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद होने की अफवाहों को ट्रैफिक प्रशासन ने किया खारिज, सामान्य संचालन जारी।
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 12:16 PM
-
वाराणसी: सुशासन के पुरोधा को काशी का नमन, अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रवाद का स्वर
वाराणसी में 'अटल स्मृति सम्मेलन' में राष्ट्रवाद का स्वर गूंजा, मंत्री ए.के. शर्मा ने अटल जी के सुशासन और आदर्शों को याद किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Dec 2025, 10:29 PM
