हसनपुर प्राइमरी विद्यालय से तेलारी पासी बस्ती को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग लंबे समय से उपेक्षा का शिकार है और अब अत्यधिक जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है. यह कच्चा रास्ता कई महीनों से मरम्मत की प्रतीक्षा में है और लगातार खराब होते हालात ने ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी को काफी प्रभावित किया है. रास्ते में जगह जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि हर दिन इसी मार्ग से होकर बच्चों को स्कूल, महिलाओं को कामकाज और मरीजों को अस्पताल या दवाखाने ले जाना पड़ता है, लेकिन खराब सड़क ने इन सभी जरूरतों को प्रभावित कर दिया है. लंबे समय से शिकायतों के बावजूद अभी तक किसी प्रकार की मरम्मत या सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिससे लोगों में नाराजगी भी बढ़ने लगी है.
यह मार्ग धर्मेंद्र के घर से शुरू होकर कल्लू सरोज, विजय वकील, श्रवण पंडित और सुभाष सरोज के घरों से होते हुए मुख्य सड़क से जुड़ता है. पूरे इलाके के लिए यह रास्ता बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि कई परिवारों की दैनिक आवाजाही इसी पर निर्भर करती है. बरसात के दौरान हालात और भी खराब हो जाते हैं. कच्ची मिट्टी और गड्ढों से भरा यह रास्ता बारिश में कीचड़ में बदल जाता है. पानी भर जाने से पैदल चलना जोखिम भरा हो जाता है और छोटे बच्चे, महिलाएं तथा बुजुर्ग अक्सर फिसलने का डर झेलते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस दौरान किसी भी वाहन का इस रास्ते से गुजर पाना लगभग असंभव हो जाता है, जिससे आपात स्थितियों में भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
इस खराब मार्ग का सबसे अधिक असर गांव के बच्चों और मरीजों पर पड़ रहा है. स्कूल जाने वाले बच्चों को सुबह शाम इसी रास्ते से गुजरना होता है, लेकिन खराब सड़क उनकी पढ़ाई में बाधा बन रही है. कई बच्चों के लिए स्कूल तक नियमित पहुंच पाना मुश्किल हो रहा है. वहीं दूसरी ओर किसी भी ग्रामीण को अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र ले जाने में भी काफी समय बर्बाद होता है क्योंकि वाहन फंस जाने या रास्ता बंद होने की आशंका हमेशा बनी रहती है. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के समय तो मरीजों को घर से निकालना तक बहुत मुश्किल हो जाता है.
गांववासियों ने स्पष्ट कहा है कि यह मार्ग कई परिवारों के दैनिक जीवन का आधार है और इसकी मरम्मत अब बेहद जरूरी हो चुकी है. ग्रामीण लगातार प्रशासन से सड़क को पक्का बनाने और जल्द से जल्द सुधार कार्य शुरू करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि पक्की सड़क बनने से बच्चों की शिक्षा, बीमारों की देखभाल और बाजार तक पहुंच जैसी महत्वपूर्ण जरूरतें आसानी से पूरी हो सकेंगी. साथ ही क्षेत्र के विकास की गति भी तेज होगी. ग्रामीणों की उम्मीद है कि प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से लेगा और इस महत्वपूर्ण मार्ग की मरम्मत के लिए जल्द कदम उठाएगा ताकि उन्हें लंबे समय से चली आ रही इस परेशानी से राहत मिल सके.
हसनपुर-तेलारी पासी बस्ती मार्ग जर्जर, ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी

हसनपुर प्राइमरी विद्यालय से तेलारी पासी बस्ती को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग अत्यधिक जर्जर है, जिससे ग्रामीणों को दैनिक आवाजाही में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
Category: local news infrastructure public grievance
LATEST NEWS
-
वर्ष 2026 में चार ग्रहण होंगे घटित, भारत में केवल एक चंद्रग्रहण ही दृश्य होगा
वर्ष 2026 में कुल चार ग्रहण होंगे, जिनमें से केवल 3 मार्च को लगने वाला चंद्रग्रहण ही भारत में दिखाई देगा और इसका धार्मिक प्रभाव होगा।
BY : Palak Yadav | 14 Jan 2026, 12:34 PM
-
BHU छात्रा सामूहिक दुष्कर्म केस: सुनवाई 3 फरवरी तक टली, कोर्ट का सख्त आदेश
बीएचयू आईआईटी छात्रा सामूहिक दुष्कर्म केस में फास्टट्रैक कोर्ट ने सुनवाई 3 फरवरी तक बढ़ाई, जिरह पूर्ण करने का सख्त आदेश।
BY : Palak Yadav | 14 Jan 2026, 12:29 PM
-
पश्चिमी विक्षोभ के बाद मौसम का बदला मिजाज, दिन में धूप रात में गलन का अहसास
पश्चिमी विक्षोभ के बाद मौसम में बदलाव, दिन में धूप खिली पर सुबह-शाम गलन बरकरार, अगले कुछ दिन शीतलहर की संभावना नहीं।
BY : Palak Yadav | 14 Jan 2026, 11:46 AM
-
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, निवेशकों का रुझान बढ़ा
अंतरराष्ट्रीय कारकों और घरेलू मांग से सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, जिससे निवेशकों का रुझान इन धातुओं की ओर बढ़ा है।
BY : Palak Yadav | 14 Jan 2026, 11:32 AM
-
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की बड़ी पहल, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मिलेगा मुफ्त भोजन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने आर्थिक रूप से कमजोर 400 छात्रों के लिए निशुल्क भोजन व्यवस्था की तैयारी की, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।
BY : Palak Yadav | 14 Jan 2026, 11:16 AM