हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के खिम्मीपुरा खोला के जंगल में अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा था। स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया। मौके से पिस्टल, बंदूकें, तमंचे और बड़ी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
शनिवार को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर स्वाट टीम और थाना पुलिस ने खिम्मीपुरा खोला के जंगल में घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन टीम ने ताज मोहम्मद निवासी ललियाना थाना किठौर, सोनू निवासी खिम्मीपुरा मखदूमपुर और सूरज निवासी मवाना को मौके पर पकड़ लिया। चौथा आरोपी बिजेंद्र निवासी खोडदयालपुर फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम तैनात कर चुकी है।
पूछताछ में सूरज और सोनू ने खुलासा किया कि वे ताज मोहम्मद के निर्देश पर मेरठ और आसपास के जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई करते थे। ताज मोहम्मद इस नेटवर्क का मुख्य संचालक बताया जा रहा है, जो लंबे समय से जंगल के भीतर छिपाकर अवैध असलहों का निर्माण करवा रहा था। पुलिस के अनुसार यह गिरोह स्थानीय स्तर पर हथियारों की मांग को पूरा करता था और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को हथियार पहुंचाता था।
पुलिस को मौके से 315 बोर की दो बंदूकें, 315 बोर की एक पिस्टल, 312 बोर की एक पिस्टल, 315 बोर के पांच तमंचे, 312 बोर का एक तमंचा, दो अधबने तमंचे, 36 लोहे के ब्लेड, 12 लोहे की स्प्रिंग, लोहे की बड़ी और छोटी पत्तियां और कई उपकरण बरामद हुए। हथियारों की बड़ी मात्रा से साफ है कि यह फैक्टरी लंबे समय से सक्रिय थी और लगातार सप्लाई होती थी।
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। चौथे आरोपी बिजेंद्र की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगाई गई है और जल्द उसे भी पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों की बड़ी सप्लाई चेन को तोड़ा गया है।
हस्तिनापुर के जंगल में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार एक फरार

मेरठ के हस्तिनापुर में स्वाट टीम ने जंगल से अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, भारी मात्रा में असलहे बरामद हुए।
Category: uttar pradesh meerut crime
LATEST NEWS
-
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विवि में एआई पर कार्यशाला शुरू, विशेषज्ञों ने चुनौतियों पर की चर्चा
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में एआई पर पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हुई, जहां विशेषज्ञों ने तकनीक के अवसरों और चुनौतियों पर गहन चर्चा की।
BY : Shriti Chatterjee | 02 Dec 2025, 04:45 PM
-
मेरठ के पल्लव चौधरी को मुख्यमंत्री रजत पदक, एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिला सम्मान
मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र पल्लव चौधरी को एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मुख्यमंत्री रजत पदक से नवाजा गया।
BY : Tanishka upadhyay | 02 Dec 2025, 04:40 PM
-
वृंदावन में सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज ने शुरू की रात्रिकालीन पदयात्रा, उमड़ी भारी भीड़
संत प्रेमानंद की पदयात्रा के बाद अब वृंदावन में सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज ने भी कार्तिक मास में रात्रिकालीन पदयात्रा शुरू की, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
BY : Shriti Chatterjee | 02 Dec 2025, 04:28 PM
-
गाजीपुर: नेहरू स्टेडियम में विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, 18 स्कूल ले रहे हिस्सा
गाजीपुर में गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने नेहरू स्टेडियम में विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें 18 स्कूलों के छात्र हिस्सा ले रहे हैं।
BY : Garima Mishra | 02 Dec 2025, 04:27 PM
-
उत्तर प्रदेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, वाराणसी स्टेडियम बनेगा नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
यूपी कैबिनेट ने वाराणसी के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम को साई को सौंपकर नेशनल एक्सीलेंस सेंटर बनाने की मंजूरी दी।
BY : Tanishka upadhyay | 02 Dec 2025, 04:15 PM
