जौनपुर: जिले में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने शुक्रवार को खेतासराय थाना क्षेत्र में नवनिर्मित "पुलिस चौकी कस्बा खेतासराय" का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिकों की उपस्थिति रही। उद्घाटन समारोह के बाद एक संवाद बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नई चौकी के निर्माण से न केवल स्थानीय लोगों को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध होगी, बल्कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था की निगरानी और भी अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि आगामी त्योहारों — विशेषकर सावन मास, मोहर्रम और रक्षाबंधन — के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह या अराजक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि समाज के किसी भी वर्ग की धार्मिक आस्थाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करने का प्रयास करता है, तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, "शांति व्यवस्था बनाए रखने में जनसहभागिता सबसे महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में सभी नागरिकों का सहयोग आवश्यक है।"
इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री आयुष श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी शाहगंज श्री अजीत सिंह चौहान, खेतासराय थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे सतर्क दृष्टि बनाए रखें और अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। साथ ही, चौकियों व थानों पर शिकायतों के त्वरित निस्तारण की व्यवस्था हो ताकि आमजन का भरोसा पुलिस पर बना रहे।
इस मौके पर स्थानीय जनता ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया और विश्वास जताया कि नव स्थापित चौकी से क्षेत्र में पुलिसिंग और अधिक प्रभावी होगी। कार्यक्रम के समापन पर आपसी संवाद और सुरक्षा सहयोग के लिए एक सकारात्मक वातावरण बना, जिसमें सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
जौनपुर: खेतासराय में नई पुलिस चौकी का उद्घाटन, एसपी ने आह्वान शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाने का किया

जौनपुर के खेतासराय में पुलिस अधीक्षक ने नई पुलिस चौकी का उद्घाटन किया और आगामी सावन, मोहर्रम व रक्षाबंधन जैसे त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है।
Category: uttar pradesh law and order
LATEST NEWS
-
आगरा: अटलपुरम के सुपर एचआइजी भूखंडों में कम रुचि, सिर्फ 34 आवेदन प्राप्त
आगरा विकास प्राधिकरण की अटलपुरम टाउनशिप में सुपर एचआइजी भूखंडों के प्रति कम रुचि दिखी, बड़े आकार व कीमत के कारण 82 में से केवल 34 आवेदन आए।
BY : Tanishka upadhyay | 11 Nov 2025, 12:11 PM
-
पिंडरा: सर्दी में गौशालाओं के रखरखाव को लेकर प्रशासन सख्त, बीडीओ ने किया निरीक्षण
पिंडरा में बीडीओ और डिप्टी सीवीओ ने गौशालाओं का निरीक्षण कर सर्दी से बचाव व बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 12:11 PM
-
उत्तर प्रदेश के यात्रियों को राहत, योगनगरी-नौचंदी एक्सप्रेस में लगेंगे LHB कोच
जनवरी 2026 से योगनगरी और नौचंदी एक्सप्रेस में LHB कोच लगेंगे, जिससे उत्तर प्रदेश के यात्रियों का सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 11:47 AM
-
पूर्वांचल में ठंड का आगाज, सोनभद्र में घना कोहरा छाया, तापमान में गिरावट
पूर्वांचल में ठंड ने दी दस्तक सोनभद्र में घना कोहरा, तापमान 12 डिग्री से नीचे, आगे और बढ़ेगी ठंड।
BY : Tanishka upadhyay | 11 Nov 2025, 12:03 PM
-
कानपुर में 70 लाख की सड़क परियोजना शुरू, विधायक नीलिमा कटियार ने किया शिलान्यास
कानपुर में 70 लाख की सड़क परियोजना का शुभारंभ हुआ, वहीं मनीराम बागिया में सीवर चोक से लोग 15 दिन से परेशान हैं।
BY : Tanishka upadhyay | 11 Nov 2025, 11:48 AM
