जौनपुर में सपा ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई, SIR समीक्षा बैठक में NRC साजिश का आरोप

4 Min Read
जौनपुर में आयोजित कार्यक्रम में सपा पदाधिकारियों ने जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि दी।

जौनपुर में समाजवादी पार्टी ने महान समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि श्रद्धा और विचार के साथ मनाई। नगर के एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके समाजवादी सिद्धांतों को याद किया। कार्यक्रम के दौरान उनके विचारों और संघर्षों पर विस्तार से चर्चा की गई और यह संकल्प लिया गया कि समाजवादी पार्टी उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए सामाजिक न्याय और समानता के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

पुण्यतिथि कार्यक्रम के बाद समाजवादी पार्टी की ओर से एसआईआर कार्य की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व मंत्री और टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल भी जनपद पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुके और माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की रूपरेखा जिला महासचिव आरिफ हबीब ने प्रस्तुत की और आयोजन की विस्तृत जानकारी दी।

मुख्य अतिथि राममूर्ति वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि जनेश्वर मिश्र को समाजवादी विचारधारा के प्रति उनकी अटूट निष्ठा और सिद्धांतों पर अडिग रहने के कारण छोटे लोहिया की उपाधि मिली थी। उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र का पूरा जीवन समाज के कमजोर तबकों के हक और सम्मान के लिए समर्पित रहा। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करना केवल औपचारिकता नहीं बल्कि उनके विचारों को व्यवहार में उतारने का संकल्प है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनेश्वर मिश्र के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाएं।

राममूर्ति वर्मा ने एसआईआर कार्यक्रम को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को बेहद गंभीरता से ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश सरकारें एसआईआर की आड़ में एनआरसी लागू करने की साजिश कर रही हैं। उनका कहना था कि यदि ऐसा हुआ तो बड़ी संख्या में पीडीए समाज यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के नाम मतदाता सूची से बाहर किए जा सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके प्रहरी किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे और इसके खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से संघर्ष करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवादियों के लिए केवल एक नेता नहीं बल्कि विचार और प्रेरणा के स्रोत हैं। उनके आदर्श और सिद्धांत आज भी समाजवादी आंदोलन को दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि जनेश्वर मिश्र के विचार हमेशा समाजवादी कार्यकर्ताओं को अन्याय के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देते रहेंगे। उन्होंने पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए यह संकल्प दोहराया कि पार्टी उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर संघर्ष करती रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि जनेश्वर मिश्र की विचारधारा आज के दौर में और भी प्रासंगिक हो गई है। सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनके सिद्धांत समाजवादी पार्टी की राजनीति की मूल धुरी बने रहेंगे। कार्यक्रम का समापन उनके विचारों को जन आंदोलन का रूप देने के संकल्प के साथ हुआ।