कानपुर: फजलगंज थानाक्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार दोपहर एक बड़ा हादसा उस समय सामने आया जब विष्णु सरन एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के गोदाम में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। आग लगने के कुछ ही मिनटों के भीतर आयल से भरे ड्रमों में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आसपास के कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी।
गोदाम के मैनेजर सनत कनोडिया के अनुसार यह गोदाम विकास अग्रवाल की फर्म का है, जहां कंस्ट्रक्शन कार्यों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जैसे शटरिंग, प्लाइवुड और शटरिंग आयल आदि रखा जाता है। अचानक हुई आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में गोदाम का एक बड़ा हिस्सा लपटों से घिर गया।
घटना की जानकारी मिलते ही सीएफओ दीपक शर्मा के नेतृत्व में फजलगंज, कर्नलगंज और लाटूश रोड फायर स्टेशनों से दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। टीमों ने लपटों को काबू में करने के लिए तेज़ी से ऑपरेशन शुरू किया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति पर कुछ हद तक नियंत्रण पाया जा सका, हालांकि गोदाम के भीतर रखी सामग्री का बड़ा हिस्सा जलकर नष्ट हो गया।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है। आयल भरे ड्रमों के फटने से स्थिति और गंभीर हो गई। गार्ड और कर्मचारियों की सतर्कता के चलते किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को बैरिकेड कर लिया और आसपास के औद्योगिक यूनिटों को आग से सावधान रहने को कहा।
आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था और विद्युत लाइन की जांच की जाएगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
कानपुर: फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में गोदाम में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से धमाके

कानपुर के फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद तेल ड्रमों में धमाके हुए, पर जनहानि नहीं हुई।
Category: uttar pradesh kanpur accident
LATEST NEWS
-
भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 52वां शतक
भारत ने रांची वनडे में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से मात दी, विराट कोहली ने जड़कर इतिहास रचा अपना 52वां शतक।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 30 Nov 2025, 10:13 PM
-
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख किया, सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख कर उत्तर-दक्षिण सांस्कृतिक एकता को विशेष रूप से रेखांकित किया।
BY : Shriti Chatterjee | 30 Nov 2025, 12:47 PM
-
काशी में इंसानियत की मिसाल, श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा कुत्तों का सहारा
वाराणसी का श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा, घायल व उपेक्षित कुत्तों को आधुनिक सुविधाओं संग मानवीय देखभाल प्रदान कर रहा है।
BY : Palak Yadav | 30 Nov 2025, 12:52 PM
-
वाराणसी: अतिक्रमण से जूझ रही यातायात व्यवस्था, लाखों लोग प्रतिदिन जाम से परेशान
वाराणसी में अवैध अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग के कारण यातायात व्यवस्था लगातार बाधित हो रही है, जिससे लाखों शहरवासी रोजाना जाम से जूझते हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 30 Nov 2025, 12:30 PM
-
काशी तमिल संगमम 4.0: बीएचयू में रन फॉर केटीएस मैराथन, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा
बीएचयू परिसर में काशी तमिल संगमम 4.0 के तहत रन फॉर केटीएस मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
BY : Palak Yadav | 30 Nov 2025, 12:36 PM
