कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया। खेत पर गई एक युवती से जबरन छेड़छाड़ करने पहुंचे युवक को उस समय गंभीर चोट लग गई जब युवती ने अपना बचाव करते हुए उसके ऊपर झपटकर उसकी जीभ दांतों से काट दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल युवक को लहूलुहान हालत में देखकर तुरंत उसके स्वजन को बुलाया। परिजन युवक की कटे हुए जीभ के हिस्से के साथ उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया।
पुलिस जांच से स्पष्ट हुआ कि युवक और गांव की युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। हालांकि युवती की शादी तय हो जाने के बाद उसने युवक से दूरी बनाना शुरू कर दी थी और मिलना जुलना बंद कर दिया था। सोमवार दोपहर युवती खेतों की ओर गई थी और उसी समय युवक भी उसके पीछे वहां पहुंच गया। पुलिस के अनुसार युवक ने बातचीत के बहाने युवती को पकड़ने की कोशिश की और जबरन लपटाझपटी करते हुए छेड़छाड़ करने लगा। स्थिति बिगड़ने पर युवती ने बचाव में युवक के बहुत करीब आने पर उसकी जीभ दांतों से काट दी। दर्द और खून से कराहते हुए युवक की हालत देख आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने तुरंत मामले की सूचना परिजनों को दी।
घटनास्थल पर पहुंचे स्वजन घायल युवक को सीएचसी ले गए, जहां कटे हुए जीभ के टुकड़े को भी साथ लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि चोट गंभीर है और बेहतर इलाज के लिए उसे तत्काल कानपुर भेजने की जरूरत है। इधर युवक के परिजन और उसकी पत्नी की ओर से अलग आरोप लगाए गए। पत्नी का कहना है कि उसका पति उस समय दाढ़ी बनवाने की बात कहकर घर से निकला था और उसने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते युवती के भाइयों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर चाकू से उसकी जीभ काट दी। परिजन लगातार दावा कर रहे हैं कि युवती के भाइयों ने जानबूझकर हमला किया है।
पुलिस ने इन आरोपों को प्राथमिक जांच में खारिज करते हुए कहा कि घटना खेत पर हुई और जांच में यह तथ्य सामने आया है कि युवक ने युवती से जबरन छेड़छाड़ की कोशिश की थी। बिल्हौर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सरोज ने बताया कि युवक का युवती से प्रेम संबंध चल रहा था और शादी तय होने के बाद युवती उससे मिलना नहीं चाहती थी। सोमवार को युवक खेतों में जाकर जबरन छेड़छाड़ करने लगा, जिसके जवाब में युवती ने यह कदम उठाया। पुलिस का कहना है कि युवक के परिजन अब युवती के भाइयों पर झूठा आरोप लगाने की कोशिश कर रहे हैं। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर: प्रेमिका ने छेड़छाड़ कर रहे युवक की काटी जीभ, गंभीर हालत में रेफर

कानपुर के बिल्हौर में छेड़छाड़ कर रहे युवक की युवती ने आत्मरक्षा में जीभ काट दी, गंभीर घायल युवक कानपुर रेफर।
Category: uttar pradesh kanpur crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: संत रविदास जन्मस्थली पर साढ़े चार करोड़ का आधुनिक यात्री निवास तैयार
सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास की जन्मस्थली पर साढ़े चार करोड़ से बना आधुनिक यात्री निवास, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा।
BY : Palak Yadav | 14 Jan 2026, 01:57 PM
-
वाराणसी: अखिलेश के निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं ने उड़ाई पीडीए पतंग, दिया बड़ा राजनीतिक संदेश
वाराणसी में मकर संक्रांति पर समाजवादी पार्टी ने 'पीडीए है तैयार' संदेश वाली पतंग उड़ाई, अखिलेश यादव का राजनीतिक संदेश दिया।
BY : Palak Yadav | 14 Jan 2026, 01:39 PM
-
वर्ष 2026 में चार ग्रहण होंगे घटित, भारत में केवल एक चंद्रग्रहण ही दृश्य होगा
वर्ष 2026 में कुल चार ग्रहण होंगे, जिनमें से केवल 3 मार्च को लगने वाला चंद्रग्रहण ही भारत में दिखाई देगा और इसका धार्मिक प्रभाव होगा।
BY : Palak Yadav | 14 Jan 2026, 12:34 PM
-
BHU छात्रा सामूहिक दुष्कर्म केस: सुनवाई 3 फरवरी तक टली, कोर्ट का सख्त आदेश
बीएचयू आईआईटी छात्रा सामूहिक दुष्कर्म केस में फास्टट्रैक कोर्ट ने सुनवाई 3 फरवरी तक बढ़ाई, जिरह पूर्ण करने का सख्त आदेश।
BY : Palak Yadav | 14 Jan 2026, 12:29 PM
-
पश्चिमी विक्षोभ के बाद मौसम का बदला मिजाज, दिन में धूप रात में गलन का अहसास
पश्चिमी विक्षोभ के बाद मौसम में बदलाव, दिन में धूप खिली पर सुबह-शाम गलन बरकरार, अगले कुछ दिन शीतलहर की संभावना नहीं।
BY : Palak Yadav | 14 Jan 2026, 11:46 AM