लखनऊ में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। विभूतिखंड क्षेत्र स्थित चिनार ट्रैवेल एंड ट्रेड लिंक नामक मैनपावर सर्विस एजेंसी पर दर्जनों बेरोजगार युवकों से भारी रकम वसूलने और फर्जी टिकट जारी करने का आरोप लगा है। कई युवक नौकरी का सपना लेकर एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन टिकट की जांच के दौरान जब अधिकारियों ने दस्तावेजों में गड़बड़ी पाई तो उनकी खुशी पल भर में निराशा में बदल गई। जिन युवकों को विदेश भेजने का वादा किया गया था उनके टिकट या तो फर्जी निकले या पहले से कैंसिल कर दिए गए थे। इसके बाद युवकों को यात्रा की अनुमति नहीं दी गई और वे मजबूरी में वापस लौट आए।
आरोप लगाने वाले युवकों में आस मुहम्मद समेत कुल 33 युवक शामिल हैं जिन्होंने पुलिस को बताया कि एजेंसी ने उन्हें रूस, सिंगापुर और अन्य कई देशों में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया था। एजेंसी ने सभी से पासपोर्ट और जरूरी दस्तावेज जमा कराने के साथ दो दो लाख रुपये की मांग की। युवकों ने यह रकम कभी ऑनलाइन तो कभी नकद भुगतान के रूप में जमा की। उनके अनुसार एजेंसी का दावा था कि चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना किया जाएगा। इसी आधार पर युवकों को मुंबई, दिल्ली और चेन्नई एयरपोर्ट भेजा गया।
लेकिन एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें पता चला कि टिकट या तो पूरी तरह फर्जी थे या एजेंसी द्वारा पहले ही रद्द करा दिए गए थे। कई युवकों ने बताया कि एजेंसी की तरफ से एयरपोर्ट पर पासपोर्ट लौटाने की बात कही गई थी, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उन्हें कोई दस्तावेज नहीं मिला। वापस लखनऊ लौटने पर यह खुलासा हुआ कि जिस कार्यालय में वे बार बार संपर्क कर रहे थे वह पिछले पंद्रह दिनों से बंद पड़ा है।
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि एजेंसी के मालिक और कर्मचारियों के सभी मोबाइल नंबर या तो बंद मिले या किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। युवकों का कहना है कि एजेंसी ने न केवल उनसे मोटी रकम ली बल्कि उनके भविष्य से भी क्रूर मजाक किया। शिकायतकर्ताओं में आविद अली, नागेंद्र कुमार, रामवचन, हरिंदर, समरजीत, सद्दाम, उमर, शाह आलम, अंगद, अरमान, सूरज सिंह, अशोक, संतोष, हकीमुल्लाह, फिजान, शमसाद, जुवेद, सोनू कुमार, राजकुमार, विकास, शिवांक, सोनू अंसारी, सिकंदर, निरज, मोतिउल्लाह और कई अन्य युवा शामिल हैं। सभी ने बताया कि उनसे बराबर रकम ली गई और सभी को फर्जी टिकट देकर धोखा दिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी पूर्वी के आदेश पर विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि एजेंसी से जुड़े लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह मामला बड़े गिरोह से जुड़ा हो सकता है क्योंकि युवकों से लिए गए पैसों का हिसाब अब तक सामने नहीं आया है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे।
लखनऊ में विदेश नौकरी के नाम पर बड़ी ठगी का खुलासा, दर्जनों युवक हुए शिकार

लखनऊ में चिनार ट्रैवेल एजेंसी ने 33 बेरोजगारों से विदेश नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगे, फर्जी टिकट थमाए।
Category: uttar pradesh lucknow crime fraud
LATEST NEWS
-
Zomato डिलीवरी बॉय की देशव्यापी हड़ताल, क्रिसमस पर सेवाएँ प्रभावित हुई
क्रिसमस पर Zomato डिलीवरी बॉय ने कम भुगतान और अनुचित पेनल्टी के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की, जिससे कई शहरों में सेवाएँ बाधित हुईं।
BY : Savan kumar | 25 Dec 2025, 02:48 PM
-
बीएचयू में महामना जयंती पर पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आगाज, चंद्रयान-माघ मेला थीम
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में महामना मदन मोहन मालवीय जयंती पर तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का भव्य आगाज हुआ, जिसमें 400 से अधिक प्रजातियां प्रदर्शित हैं।
BY : Palak Yadav | 25 Dec 2025, 02:17 PM
-
वाराणसी: बीएचयू में पीएचडी शोधार्थियों का धरना, विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप
बीएचयू के इतिहास विभाग के पीएचडी शोधार्थियों ने अनियमितता और जातिगत भेदभाव के आरोप में अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है।
BY : Palak Yadav | 25 Dec 2025, 01:56 PM
-
मखाना खेती को मिलेगा सरकारी प्रोत्साहन, किसानों की आय बढ़ाने को बंपर अनुदान
सरकार मखाना उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को आर्थिक अनुदान और तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है, खासकर निचले और जलभराव वाले क्षेत्रों में।
BY : Palak Yadav | 25 Dec 2025, 01:43 PM
-
वाराणसी: राजघाट पुल पर मरम्मत हेतु मेगा ब्लॉक, हजारों यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
वाराणसी के 137 साल पुराने राजघाट पुल पर मरम्मत के चलते 13 जनवरी तक पूर्ण ब्लॉक, हजारों यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।
BY : Palak Yadav | 25 Dec 2025, 01:36 PM
