News Report
Search Icon
TRUTH BEHIND THE NEWS

गाजीपुर: माँ आशा तारा फाउंडेशन का विस्तार, 7 जुलाई को DM के हाथों होगा उद्घाटन

गाजीपुर: माँ आशा तारा फाउंडेशन का विस्तार, 7 जुलाई को DM के हाथों होगा उद्घाटन

माँ आशा तारा फाउंडेशन वाराणसी के बाद अब गाजीपुर में, 7 जुलाई 2025 को नए कार्यालय का उद्घाटन, गरीब, असहाय और महिलाओं के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाएगा।

गाजीपुर: जनहित में समर्पित सामाजिक संस्था माँ आशा तारा फाउंडेशन अब वाराणसी के बाद गाजीपुर जनपद में भी अपनी सेवाओं का विस्तार करने जा रही है। आगामी 7 जुलाई 2025 को बीकापुर रोड, बद्रीचंद पोखरे के पास स्थित फाउंडेशन के नवीन कार्यालय का उद्घाटन गाजीपुर के जिलाधिकारी महोदय के कर-कमलों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर सभी सम्मानित नागरिकों, शुभचिंतकों एवं समाजसेवियों को सादर आमंत्रित किया गया है।

इस संबंध में फाउंडेशन के संस्थापक एवं सह-संस्थापक ने बाबा मार्कण्डेय महादेव का दर्शन करने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वाराणसी में संस्था ने विगत वर्षों में गरीब, असहाय, महिलाओं एवं बच्चों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं सफलतापूर्वक संचालित की हैं। उन्होंने कहा कि यह सब कुछ उनकी मजबूत और समर्पित टीम के कारण ही संभव हो पाया है, जिनके निःस्वार्थ प्रयासों से संस्था ने समाज में एक नई पहचान बनाई है।

संस्थापक ने यह भी कहा कि गाजीपुर में कार्यालय खोलने का मूल उद्देश्य यही है कि संस्था की जनसेवा से जुड़े कार्यों का दायरा बढ़े और यहां के जरूरतमंद लोग भी इससे सीधे लाभान्वित हो सकें। उन्होंने बताया कि यह संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन, बाल कल्याण, वृद्धजनों की सहायता, सामाजिक जागरूकता तथा नशा उन्मूलन जैसे कई क्षेत्रों में कार्यरत है।

फाउंडेशन की गाजीपुर टीम में रेखा जी, अंजली जी, प्रियंका जी, आरती पाण्डेय जी, सुमिता पाण्डेय जी एवं माया सिंह जी जैसी कर्मठ सदस्याएँ सक्रिय भूमिका निभा रही हैं, जो क्षेत्रीय स्तर पर समाज सेवा को एक नई दिशा देने के लिए तत्पर हैं।

संस्था की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जो भी व्यक्ति समाज सेवा में रुचि रखता है और निःस्वार्थ भाव से जनहित में कार्य करना चाहता है, वह इस संस्था से जुड़ सकता है। फाउंडेशन द्वारा एक संपर्क सूत्र भी साझा किया गया है। 8090462500, 7571025001जिसके माध्यम से इच्छुक लोग अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

"माँ आशा तारा फाउंडेशन" ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि जब नेक नीयत और मजबूत संकल्प हो, तो जनसेवा की राह में कोई भी बाधा स्थायी नहीं होती। गाजीपुर में कार्यालय की स्थापना निश्चित ही क्षेत्र के सामाजिक विकास को नई दिशा देगी और अधिक से अधिक लोगों को सहायता व प्रेरणा प्रदान करेगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS