उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बरसाना क्षेत्र में हुई व्यापारी की हत्या का खुलासा पुलिस ने मात्र 48 घंटे में कर दिया। यह मामला पूरे क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाला था, क्योंकि हत्या का कारण न सिर्फ उधारी का विवाद था, बल्कि व्यापारी द्वारा की गई अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणियां थीं, जिसने युवकों को इस कदर आक्रोशित कर दिया कि उन्होंने मिलकर उसकी जान ले ली। वारदात में व्यापारी के यहां काम करने वाला युवक भी शामिल था।
घटना चार दिसंबर की रात करीब नौ बजे हुई थी। गांव डहरौली निवासी परचून व्यापारी महादेव सिंह की डंडों और पत्थरों से पीटकर हत्या की गई और फिर शव को खेत में बने पुराने कुएं में फेंक दिया गया ताकि किसी को संदेह न हो। शुरू में मामला अज्ञात में दर्ज किया गया, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस, एसओजी, सर्विलांस और स्वाट टीम को जांच में लगाया गया। सोमवार को पुलिस ने गांव के ही सोनू, गुलशन, सचिन और मोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनके पास से चार तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त डंडा, व्यापारी की दुकान की चाबियां, लूटा गया थैला और मोबाइल फोन बरामद हुए।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आरोपी सोनू ने पूछताछ में हत्या का पूरा घटनाक्रम स्वीकार किया। सोनू ने बताया कि उसके पिता ने कुछ महीने पहले व्यापारी महादेव से भैंस खरीदने के लिए 40 हजार रुपये ब्याज पर लिए थे, जबकि सोनू पर भी दुकान का उधार था। समय पर रकम न चुका पाने पर महादेव उसे बेइज्जत करता था और उसकी बहन को लेकर अश्लील टिप्पणी करता था। यही नहीं, वह गुलशन से उसकी मां पर भी अशोभनीय बातें कहता था। इन बातों से आहत होकर सोनू और गुलशन ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई।
घटना वाली शाम महादेव नशे में था और दुकान पर पहुंचने पर उसने फिर सोनू की बहन पर वही टिप्पणी दोहराई। इससे गुस्साए सोनू ने अपने दोस्तों सचिन और मोहित को बुला लिया। रात नौ बजे जब महादेव दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था, तब चारों युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया। पूछताछ में पता चला कि महादेव ने गाली गलौज करते हुए सोनू को थप्पड़ भी मारा, जिसके बाद मोहित और सोनू ने उसके सीने और पैरों पर डंडों से वार किए। महादेव अचेत होकर गिर गया तो चारों ने उसे घसीटकर खेत में ले गए और उसके सिर पर डंडे और पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बाद में उसका शव कुएं में फेंक दिया गया।
इसके बाद आरोपी व्यापारी का थैला लेकर भागे जिसमें 4500 रुपये, दुकान की चाबियां और कुछ सामान था। रुपये चारों ने आपस में बांट लिए। पुलिस ने मौके से खून से सने दो डंडे और एक नुकीला पत्थर भी बरामद किया है।
पुलिस का कहना है कि यह हत्या पूर्व नियोजित थी और अपमान और उधारी विवाद ने मिलकर यह हिंसक रूप ले लिया। टीम में प्रभारी निरीक्षक चेतराम शर्मा और एसओजी प्रभारी राकेश कुमार सहित कई अधिकारी शामिल रहे।
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा और सामाजिक व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जांच पूरी पारदर्शिता से आगे बढ़ेगी।
मथुरा: व्यापारी हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा, उधारी और अपमान बनी मौत की वजह

मथुरा के बरसाना में व्यापारी की हत्या का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, उधारी विवाद और अपमानजनक टिप्पणियां बनीं मौत का कारण।
Category: uttar pradesh mathura crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी हवाई यात्रियों की अनदेखी पर DGCA के बाद अब एयरपोर्ट निदेशक ने उठाया सवाल
वाराणसी में हवाई यात्रियों को इंडिगो की लापरवाही से परेशानी, एयरपोर्ट निदेशक ने एयरलाइंस पर उपेक्षा का आरोप लगाया।
BY : Palak Yadav | 09 Dec 2025, 02:20 PM
-
वाराणसी: पुलिस ने 500 रोहिंग्या-बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान की, सीएम के निर्देश पर कार्रवाई
मुख्यमंत्री के निर्देश पर वाराणसी पुलिस ने 500 रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर बड़ी कार्रवाई शुरू की है।
BY : Palak Yadav | 09 Dec 2025, 02:06 PM
-
आज़मगढ़ में देर रात भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो मजदूरों की मौके पर मौत
आज़मगढ़ के पवई थाना क्षेत्र में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार बिहार के दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई।
BY : Palak Yadav | 09 Dec 2025, 01:50 PM
-
वाराणसी: काशी तमिल संगमम के सातवें दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
काशी तमिल संगमम के सातवें दिन नमो घाट पर काशी व तमिलनाडु के कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
BY : Palak Yadav | 09 Dec 2025, 01:17 PM
-
पूर्वांचल में बढ़ेगी गलन और कोहरे की मार, तापमान में और गिरावट की संभावना
मौसम विभाग ने पूर्वांचल में गलन और कोहरे में वृद्धि के साथ तापमान गिरने की चेतावनी जारी की है।
BY : Palak Yadav | 09 Dec 2025, 12:57 PM
