मीरजापुर में न्यायालय की कार्यवाही के दौरान एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक जिंदा अभियुक्त को मृत दिखाकर अदालत को गुमराह करने का आरोप लगा है। इस गंभीर प्रकरण में देहात कोतवाली के दारोगा सुरेश सिंह और नुआंव गांव की ग्राम प्रधान विद्या देवी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल कुमार सिंह की अदालत ने नोटिस जारी किया है। अदालत ने दोनों को 25 नवंबर की सुबह साढ़े दस बजे व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है।
यह मामला वर्ष 1986 से जुड़ा है, जब शहर कोतवाली पुलिस ने नुआंव गांव के रहने वाले शिवशंकर पुत्र सत्यनारायण केवट सहित अन्य पर मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। वर्षों से चल रही सुनवाई के बीच एक नवंबर 2025 को अदालत ने शिवशंकर के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा को उसे पेश करने के निर्देश दिए।
वारंट के अनुपालन में दारोगा सुरेश सिंह ने अदालत में रिपोर्ट दी कि शिवशंकर घर पर नहीं मिला और उसके भाई शंकर ने बताया कि छह वर्ष पहले एक हादसे में उसकी मृत्यु हो चुकी है। दारोगा के इस दावे के समर्थन में ग्राम प्रधान विद्या देवी ने भी अपने लेटर पैड पर यह लिखकर पुलिस को दिया कि शिवशंकर की मौत हो चुकी है।
लेकिन मामला तब पलट गया जब पुलिस ने इसी शिवशंकर को 19 नवंबर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार को वह जेल से पेशी पर अदालत में स्वयं उपस्थित हुआ। उसके उपस्थित होने के बाद अदालत ने अपनी नाराजगी जाहिर की और कहा कि दारोगा ने एक लोक सेवक की तरह अपने दायित्व का पालन नहीं किया, बल्कि न्यायालय को गलत जानकारी देकर गुमराह किया है।
इसके साथ ही अदालत ने ग्राम प्रधान से भी सवाल किया है कि बिना किसी जांच और सत्यापन के किसी व्यक्ति की मृत्यु का प्रमाण कैसे दिया गया, जबकि संबंधित व्यक्ति जीवित है और वर्तमान में जेल में निरुद्ध है।
यह प्रकरण न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली बल्कि स्थानीय प्रशासनिक व्यवस्था पर भी गंभीर प्रश्न खड़ा करता है। अदालत में अगले हफ्ते होने वाली सुनवाई में दारोगा और ग्राम प्रधान के जवाब के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी।
मीरजापुर: जिंदा अभियुक्त को मृत दिखाकर गुमराह करने का आरोप, दरोगा और प्रधान को नोटिस

मीरजापुर में जिंदा अभियुक्त को मृत दिखाकर न्यायालय को गुमराह करने के मामले में दारोगा और ग्राम प्रधान को नोटिस जारी हुआ है।
Category: uttar pradesh mirzapur crime
LATEST NEWS
-
कानपुर में तीन लोगों ने की आत्महत्या, परिवारों में गहरा सदमा और दुख छा गया
कानपुर के पनकी, बर्रा और सचेंडी में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
BY : Garima Mishra | 24 Nov 2025, 01:54 PM
-
लखनऊ: चारबाग स्टेशन को आधुनिक बनाने का काम तेज, महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण
उत्तर रेलवे चारबाग स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने के लिए पुनर्विकास कार्य में तेजी ला रहा है, महाप्रबंधक ने निरीक्षण किया।
BY : Tanishka upadhyay | 24 Nov 2025, 01:45 PM
-
वाराणसी में बर्फीली हवाओं से मौसम बदला, तापमान गिरा, घना कोहरा छाया, जनजीवन प्रभावित
हिमालय से चली बर्फीली हवाओं के कारण वाराणसी में ठंड बढ़ गई है, घना कोहरा भी छाया हुआ है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
BY : SUNAINA TIWARI | 24 Nov 2025, 01:20 PM
-
वाराणसी: वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर, 15 दिन से येलो लेवल में हवा बनी हुई
वाराणसी में वायु प्रदूषण ने गंभीर रूप ले लिया है, जहां लगातार 15 दिनों से हवा येलो लेवल में बनी हुई है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं बढ़ गई हैं।
BY : Garima Mishra | 24 Nov 2025, 12:43 PM
-
वाराणसी: श्री काशी विश्वनाथ धाम में अवैध वसूली, तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में विशेष दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से अवैध वसूली के आरोप में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
BY : Tanishka upadhyay | 24 Nov 2025, 12:22 PM
