चंदौली: जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) जंक्शन पर एक बार फिर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नकदी पकड़ी गई है। बुधवार देर रात रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया, जिसके बैग से 35.60 लाख रुपये बरामद हुए। आरोपी वाराणसी से पश्चिम बंगाल की ओर नकदी लेकर जा रहा था। मौके पर किसी भी तरह का वैध दस्तावेज न दिखा पाने पर रुपये और युवक को आयकर विभाग के हवाले कर दिया गया। अब आगे की जांच आयकर अधिकारियों द्वारा की जाएगी।
रेलवे सुरक्षा एजेंसियों के लिए यह घटना चिंता का विषय है, क्योंकि ठीक एक माह पहले ही इसी जंक्शन से करोड़ों रुपये की नकदी जब्त हो चुकी है। 31 जुलाई को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने अलग-अलग समय पर की गई कार्रवाई में तीन लोगों से 81.33 लाख रुपये बरामद किए थे। इसके बावजूद तस्करी का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, हावड़ा-दिल्ली रूट पर लंबे समय से अवैध गतिविधियां सक्रिय हैं, जिनमें सोना-चांदी के आभूषण, कछुआ, नशीले पदार्थ और बड़ी मात्रा में नकदी की तस्करी शामिल है। लगातार सख्ती के बावजूद ये प्रयास रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।
आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि बुधवार की रात करीब 8 बजे एसआई अमरजीत दास, सुनील कुमार और जीआरपी एसआई संदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम स्टेशन परिसर में गश्त कर रही थी। इस दौरान फुटओवर ब्रिज पर खड़ा एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया। संदेह के आधार पर उसे रोककर जांच की गई तो उसके पिट्ठू बैग से भारी मात्रा में नकदी मिली। जब उससे पैसों के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद उसे हिरासत में लेकर आरपीएफ पोस्ट लाया गया, जहां गिनती में कुल 35.60 लाख रुपये पाए गए।
पूछताछ के दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम आशीष दुआ, निवासी सूरतपुर, हरिरामपुर, पश्चिमी मेदनीपुर (पश्चिम बंगाल) बताया। उसने स्वीकार किया कि वह वाराणसी से नकदी लेकर बंगाल की ओर जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरपीएफ ने तुरंत आयकर विभाग को सूचना दी। सूचना पर वाराणसी से आयकर अधिकारी राजेश कुमार और दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और नकदी के साथ आरोपी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। आगे की कार्रवाई अब आयकर विभाग की टीम द्वारा की जाएगी।
लगातार हो रही नकदी और अवैध सामान की बरामदगी से साफ है कि हावड़ा-दिल्ली रेलमार्ग पर तस्करों की सक्रियता कम होने का नाम नहीं ले रही। रेलवे सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इस मार्ग पर निगरानी और बढ़ाई जाएगी ताकि आने वाले दिनों में ऐसे मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
चंदौली: पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ-जीआरपी ने 35.60 लाख रुपये किए जब्त, संदिग्ध गिरफ्तार

पीडीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ-जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में 35.60 लाख रुपये नकद जब्त हुए, संदिग्ध वाराणसी से पश्चिम बंगाल जा रहा था।
Category: uttar pradesh chanduali crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामचन्दीपुर में सीवर का पानी सड़क पर, आवाजाही मुश्किल, संक्रमण का खतरा बढ़ा
वाराणसी के रामचन्दीपुर गांव में सीवर का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है, जिससे आवाजाही और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
BY : Yash Agrawal | 11 Nov 2025, 10:45 AM
-
वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू, यात्रियों में भारी उत्साह दिखा
वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू, पहले ही दिन यात्रियों में दिखा भारी उत्साह, 126 टिकट बुक।
BY : Shriti Chatterjee | 11 Nov 2025, 10:38 AM
-
वाराणसी: नकली रिफाइंड फैक्ट्री का खुलासा, 6000 लीटर तेल जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी पुलिस ने सारनाथ में दो नकली रिफाइंड तेल फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर 6000 लीटर तेल जब्त किया, पांच आरोपी गिरफ्तार हुए।
BY : Yash Agrawal | 11 Nov 2025, 10:37 AM
-
वाराणसी: रामनगर में गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा
वाराणसी के रामनगर में गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया, भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।
BY : Shriti Chatterjee | 11 Nov 2025, 10:27 AM
-
वाराणसी: दालमंडी में प्रशासन और व्यापारियों के बीच टकराव, एक युवक हिरासत में
वाराणसी के दालमंडी में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन टीम का भारी विरोध, तीखी बहस के बाद एक युवक हिरासत में।
BY : Yash Agrawal | 11 Nov 2025, 10:28 AM
