News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

राजभवन परिसर का प्राथमिक विद्यालय अब हाईस्कूल तक अपग्रेड, दसवीं तक निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध

राजभवन परिसर का प्राथमिक विद्यालय अब हाईस्कूल तक अपग्रेड, दसवीं तक निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध

राजभवन परिसर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय को अब हाईस्कूल तक अपग्रेड किया गया है, जहाँ दसवीं तक निशुल्क शिक्षा मिलेगी।

राजभवन परिसर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय अब हाईस्कूल तक अपग्रेड हो गया है। अपनी तरह के इस पहले संस्थान को शासन से नौवीं और दसवीं तक की कक्षाएं संचालित करने की अनुमति मिल गई है। अपग्रेड होने के बाद यहां दसवीं तक निशुल्क शिक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे न सिर्फ यहां पढ़ रहे करीब दो सौ बच्चों को आगे की पढ़ाई का अवसर मिलेगा, बल्कि आसपास के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के विद्यार्थी भी लाभ उठा सकेंगे।

अब तक विद्यालय में केवल आठवीं तक की कक्षाएं संचालित होती थीं। नए आदेश के बाद शैक्षणिक सत्र 2026-27 से नौवीं और दसवीं में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति देने के बाद विद्यालय के लिए विस्तृत विकास योजना तैयार करनी शुरू कर दी है। इसमें यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हाईस्कूल स्तर की पढ़ाई के लिए आवश्यक संसाधन और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों।

विद्यालय परिसर में आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लासरूम और एआई तथा रोबोटिक्स से जुड़ी तकनीकी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इससे बच्चों को प्रायोगिक शिक्षा और नई तकनीकों की समझ मिलेगी। साथ ही एनसीसी, सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सभागार, खेल मैदान और ग्रीन बिल्डिंग जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी, ताकि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को व्यापक दिशा मिल सके।

बेसिक शिक्षा विभाग ने 22 अगस्त को प्रस्ताव भेजा था, जिसे सात नवंबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मंजूरी दी। राजभवन की अनापत्ति मिलते ही अपग्रेड का रास्ता साफ हो गया। विद्यालय के भवन विस्तार का कार्य पहले से ही चल रहा है। शुरू में यह विद्यालय केवल कक्षा पांच तक संचालित होता था, जिसे बाद में उच्च प्राथमिक विद्यालय में बदला गया। अब हाईस्कूल स्तर तक अपग्रेड होने से विद्यार्थियों और अभिभावकों दोनों को राहत मिलेगी।

खंड शिक्षा अधिकारी प्रवेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि विद्यालयों के एकीकृत ढांचे को लेकर वर्ष 2010 में समिति का गठन किया गया था, जिसमें कक्षा एक से 12 तक एकीकृत शिक्षा प्रणाली के सुझाव को महत्वपूर्ण माना गया था। विद्यालय के उन्नयन को उसी दिशा में उठाया गया कदम बताया जा रहा है।

बेसिक शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल विद्यालय में छह शिक्षक तैनात हैं और 195 विद्यार्थी नामांकित हैं। स्मार्ट क्लासरूम पहले से संचालित हो रहे हैं, जबकि नई कक्षाओं के साथ शिक्षण व्यवस्था और मजबूत की जाएगी।

इस अपग्रेडेशन से राजभवन विद्यालय क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी और बच्चों के लिए आगे के शैक्षणिक मार्ग पहले से अधिक सहज होंगे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS