KBC में वाराणसी के शिवांग पांडेय ने अपने शांत और आत्मविश्वास भरे खेल से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साढ़े बारह लाख रुपये की इनामी राशि जीती। 25 लाख रुपये के सवाल पर वे कुछ क्षणों के लिए असमंजस में आ गए और जोखिम न लेते हुए उन्होंने खेल को क्विट कर दिया। बाद में जब सही उत्तर सामने आया तो पता चला कि उनका अनुमान सही था, जिससे उनके परिवार और दर्शकों में खुशी और गर्व दोनों की भावना दिखाई दी।
सोमवार की रात हॉट सीट पर बैठे शिवांग ने शुरुआत से ही मजबूत खेल दिखाया। शो के सुपर संदूक राउंड में उन्होंने डेढ़ मिनट में दसों प्रश्नों के सही उत्तर देकर एक लाख रुपये का विशेष पुरस्कार जीता। इससे प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें मुंबई स्थित अपने आवास पर पूरे परिवार के साथ भोजन के लिए आमंत्रित किया। इस बातचीत के दौरान शिवांग ने बिग बी से पूछा कि डॉन फिल्म के गीत खइके पान बनारस वाला की शूटिंग के दौरान क्या उन्होंने सच में बनारसी पान खाया था। इस पर अमिताभ ने बताया कि गाने की शूटिंग लगभग एक सप्ताह चली थी और टेक और रीटेक को मिलाकर उन्हें चालीस से अधिक पान चबाने पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि इन पानों का स्वाद पूरी तरह हटाने में उन्हें एक महीने से अधिक समय लग गया। शो में मौजूद शिवांग के माता पिता भी इस बातचीत को सुनकर गर्व से भर उठे।
शिवांग को शो के प्रायोजकों की ओर से दो वर्षों तक उपयोग के लिए गाय का शुद्ध घी और सोने से बने गेहूं के दाने भी भेंट किए गए, जिसे उन्होंने परिवार और काशी के लिए सम्मान की बात बताया। काशी के घसियारी टोला प्रहलाद घाट क्षेत्र के निवासी शिवांग पांडेय ने अपनी सफलता का श्रेय बाबा विश्वनाथ, अपने पूर्वजों और परिवार के आशीर्वाद को दिया। वे प्रसिद्ध कर्मकांडी विद्वान स्वर्गीय पं बैकुंठ नाथ पांडेय के सुपौत्र और श्री करुणाकर पांडेय के पुत्र हैं। उन्होंने कहा कि उनके दादाजी कर्मकांड के क्षेत्र में सम्मानित नाम थे और उनके आशीर्वाद ने ही उन्हें यहां तक पहुंचाया। शिवांग ने काशीवासियों और शुभचिंतकों से अनुरोध किया है कि एक दिसंबर को प्रसारित होने वाला पूरा एपिसोड जरूर देखें और उनका उत्साह बढ़ाएं।
काशी से पहले भी कई प्रतिभाएं KBC में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं। सीजन 16 में गोलघर के साड़ी कारोबारी संजय अग्रवाल के पुत्र देवांग अग्रवाल शो में शामिल हुए थे। उन्होंने बीएचयू से बी कॉम की पढ़ाई पूरी की है और सितंबर 2024 में प्रसारित एपिसोड में बिग बी के सामने बैठकर शानदार प्रदर्शन किया था। इससे पहले 2019 में बनारस के छात्र अभिषेक ने 25 लाख रुपये जीते थे। वर्ष 2022 में बाबतपुर एयरपोर्ट के सहायक महाप्रबंधक शानवेंद्र मिश्रा और 2018 में गुड़िया संस्था के अजीत सिंह ने भी शो में हिस्सा लिया था। अजीत सिंह ने उस समय 12.5 लाख रुपये की राशि जीती थी।
काशी के इन युवाओं ने यह साबित किया है कि कठिन परिश्रम, संयम और सही अवसर मिलने पर छोटे शहरों की प्रतिभाएं भी राष्ट्रीय मंच पर चमक सकती हैं। शिवांग की उपलब्धि ने एक बार फिर यह विश्वास मजबूत किया है कि ज्ञान और तैयारी के साथ हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
केबीसी में वाराणसी के शिवांग पांडेय ने जीते साढ़े बारह लाख रुपये, अमिताभ बच्चन ने किया आमंत्रित

कौन बनेगा करोड़पति में वाराणसी के शिवांग पांडेय ने 12.5 लाख रुपये जीते, 25 लाख के सवाल पर अनुमान सही निकला।
Category: uttar pradesh varanasi entertainment
LATEST NEWS
-
वाराणसी: हरदत्तपुर में पटरी से उतरा रेलवे का टावर वैगन, बड़ा हादसा टला
वाराणसी के हरदत्तपुर में ओएचई लाइन जांच के लिए निकला रेलवे का टावर वैगन पटरी से उतर गया, लूप लाइन पर होने से बड़ा हादसा टल गया।
BY : Garima Mishra | 02 Dec 2025, 12:12 PM
-
गाजीपुर: प्रेम प्रसंग विवाद में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने जांच शुरू की
गाजीपुर में शादी समारोह में प्रेमिका से बातचीत पर पीटे जाने के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दी, पुलिस कर रही जांच।
BY : Yash Agrawal | 02 Dec 2025, 12:04 PM
-
आगरा: पति ने 5 साल के बेटे के सामने की पत्नी की हत्या, इलाके में हड़कंप
आगरा में एक मजदूर ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी, पांच साल का बेटा सामने सब देखता रहा।
BY : Palak Yadav | 02 Dec 2025, 11:47 AM
-
वाराणसी: पूर्वांचल में बदलेगा मौसम का मिजाज, जल्द बढ़ेगी गलन और कोहरा
वाराणसी और पूर्वांचल में मौसम का रुख बदल रहा है, जल्द ही गलन और कोहरे के साथ ठंड का असर बढ़ेगा तथा तापमान गिरेगा।
BY : Tanishka upadhyay | 02 Dec 2025, 11:35 AM
-
वाराणसी: रिश्वतखोरी के आरोप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, कमिश्नर ने किया आदेश
वाराणसी में रिश्वतखोरी के आरोप में ट्रैफिक इंस्पेक्टर शिवाकांत शुक्ला को लाइन हाजिर किया गया, होमगार्ड के माध्यम से ₹3000 की रिश्वत ली गई थी।
BY : Shriti Chatterjee | 02 Dec 2025, 11:27 AM
