News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी : कफ सिरप कारोबार के खिलाफ SIT की बड़ी कार्रवाई, सुजाबाद में 30 हजार शीशियों का जखीरा बरामद

वाराणसी : कफ सिरप कारोबार के खिलाफ SIT की बड़ी कार्रवाई, सुजाबाद में 30 हजार शीशियों का जखीरा बरामद

SIT ने वाराणसी के सुजाबाद में अवैध कफ सिरप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर 60 लाख की 30 हजार बोतलें बरामद कीं।

वाराणसी/रामनगर: अवैध कफ सिरप के धंधे के खिलाफ विशेष अन्वेषण दल (SIT) की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। टीम ने सुजाबाद क्षेत्र में एक बड़े गोदाम पर छापा मारकर करीब 30 हजार कफ सिरप की शीशियां बरामद कीं। बरामद खेप की अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और पुलिस ने पूरे परिसर को घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गोदाम शुभम के करीबी मनोज कुमार की बाउंड्री के अंदर संचालित किया जा रहा था। SIT पहले से इस गोदाम की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। मिली पुख्ता जानकारी के आधार पर टीम अचानक पहुंची और अंदर मौजूद कार्टन खोलकर जांच की, जिसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप रखा पाया गया। अधिकारियों के अनुसार यह खेप अलग–अलग हिस्सों में सप्लाई की जाने वाली थी।

इससे पहले 19 नवंबर को SIT ने कफ सिरप की बड़े पैमाने पर हो रही अवैध तस्करी का पर्दाफाश करते हुए जायसवाल के गोदाम पर बड़ी छापेमारी की थी। उस कार्रवाई में करीब 200 करोड़ रुपये मूल्य का कफ सिरप बरामद हुआ था, जिसने पूरे मंडल में हड़कंप मचा दिया था। उसी मामले में मुख्य आरोपी आजाद जायसवाल के खिलाफ रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
उस बड़े खुलासे के बाद से ही SIT पूरे नेटवर्क की कड़ियाँ तलाश रही है। जांच में सामने आया कि यह अवैध कारोबार अलग-अलग जिलों में फैले नेटवर्क के जरिए संचालित होता था, जिसके लिए गोदामों से लेकर वाहन और फर्जी बिलिंग तक की व्यवस्था की गई थी।

सुजाबाद की छापेमारी को SIT की अब तक की ताज़ा महत्वपूर्ण कार्रवाई माना जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया कि पकड़ी गई शीशियों को जल्द ही विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई की जाने वाली थी। टीम यह जांच कर रही है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोग कौन-कौन हैं और इतनी बड़ी मात्रा में कफ सिरप कहाँ से मंगाया जा रहा था।

अधिकारियों का कहना है कि कफ सिरप की अवैध तस्करी से जुड़े इस पूरे गिरोह की गतिविधियों का खाका तैयार किया जा रहा है और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां और छापेमारियां संभव हैं। विभाग का दावा है कि इस कार्रवाई से अवैध दवाओं के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है, वहीं स्थानीय स्तर पर लोगों में भय और सतर्कता दोनों बढ़ी है।

SIT की यह लगातार दूसरी बड़ी सफलता है जिसने यह साफ कर दिया है कि वाराणसी और आसपास के इलाकों में चल रहे कफ सिरप तस्करी गिरोह पर शिकंजा कसना प्राथमिकता में है। जांच टीम अब जब्त किए गए माल की लैब जांच और सप्लाई चैन से जुड़ी सभी कड़ियों पर विस्तार से काम कर रही है।
आगे की हर खबर की जानकारी के लिए, बने रहिए न्यूज रिपोर्ट के साथ।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS