वाराणसी में अग्निवीर भर्ती रैली के सातवें दिन शुक्रवार को बलिया और चंदौली के युवाओं ने रणबांकुरे मैदान पर दमखम दिखाया। कुल 1217 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिनमें से 979 युवाओं ने दौड़ में हिस्सा लिया और 624 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में सफल घोषित हुए। देर रात से ही सैकड़ों युवा मैदान के होल्डिंग एरिया में पहुंचना शुरू कर चुके थे जहां से सुबह फिजिकल और दस्तावेज जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई। सेना जीडी यानी जनरल ड्यूटी पद के साथ तकनीकी और क्लर्क पदों के लिए भी अलग अलग चरण में अभ्यर्थियों की जांच चलती रही। भर्ती अभियान में 12 जिलों आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और वाराणसी के अभ्यर्थी शामिल किए गए हैं और 21 नवंबर तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी। पूरे आयोजन का संचालन कर्नल मानस के निर्देशन में 11 सदस्यीय टीम कर रही है।
अभ्यर्थियों की भीड़ सुबह से ही स्टेडियम परिसर में उमड़ पड़ी थी और युवाओं का उत्साह देखना बन रहा था। शुक्रवार को फिजिकल परीक्षण पूरा होने के बाद शनिवार को देवरिया के सलेमपुर और रुद्रपुर तथा गाजीपुर के जमानिया, कासिमाबाद और सेवराई तहसील के 1233 अभ्यर्थी शामिल होंगे। भर्ती स्थल पर प्रवेश के लिए युवाओं को अपने सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाने का निर्देश दिया गया है जिनमें प्रवेश पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, निवास पत्र, जाति और धर्म प्रमाण पत्र, पुलिस और विद्यालय का चरित्र प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, पिता के संबंध दर्शाने वाला दस्तावेज, पैन कार्ड और आधार कार्ड की मूल प्रतियां शामिल हैं। इनके साथ तीन तीन सत्यापित छायाप्रतियां जमा करना आवश्यक है।
इस बार सेना ने 1600 मीटर की दौड़ में चार श्रेणियां लागू की हैं ताकि तकनीशियन, ट्रेड और ऑफिस असिस्टेंट जैसे पदों के योग्य अभ्यर्थी बाहर न हों। अब अभ्यर्थियों को दौड़ पूरी करने के लिए आधे मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। पहले जहां पांच मिनट 45 सेकंड में दौड़ पूरी करनी होती थी अब छह मिनट 15 सेकंड में पूरी करने पर भी क्वालीफाई किया जा सकता है। पांच मिनट 30 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर 60 अंक, पांच मिनट 31 सेकंड से पांच मिनट 45 सेकंड के बीच 48 अंक, पांच मिनट 46 सेकंड से छह मिनट तक 36 अंक और छह मिनट 1 सेकंड से छह मिनट 15 सेकंड तक 24 अंक मिलेंगे। यह बदलाव अभ्यर्थियों को अधिक अवसर देने के उद्देश्य से किया गया है।
सीधी भर्ती के क्रम में आगामी दिनों में विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे। 12 नवंबर को आजमगढ़, 13 नवंबर को बलिया, 14 नवंबर को चंदौली, 15 नवंबर को देवरिया और गाजीपुर, 16 नवंबर को गाजीपुर के जखनिया, सैदपुर और मोहम्मदाबाद तहसील के 1260 अभ्यर्थी, 17 नवंबर को गाजीपुर सदर और मऊ के 1235 अभ्यर्थी, 18 नवंबर को मिर्जापुर और भदोही, 19 नवंबर को गोरखपुर जिले के अभ्यर्थी, 20 नवंबर को वाराणसी के राजातालाब, पिंडरा और सदर के 1152 अभ्यर्थी और 21 नवंबर को जौनपुर और सोनभद्र के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।
इस वर्ष भर्ती रैली की विशेषता यह भी है कि पहली बार महिला सैन्य अधिकारी ने इसकी कमान संभाली है। कर्नल रेशमा शरीन जो मूल रूप से पंजाब की हैं और आगरा आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस में पदस्थ हैं इस प्रक्रिया का संचालन कर रही हैं। उनके पिता और दोनों भाई भी भारतीय सेना में अधिकारी हैं। कर्नल रेशमा ने कहा कि सेना में सफलता समर्पण, अनुशासन और लगन से मिलती है और सेना में लिंग कोई बाधा नहीं है। 2019 से महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया जा रहा है और अब महिलाएं सिग्नल्स, इंजीनियरिंग, एडुकेशन, लॉ, इंटेलिजेंस और एविएशन जैसे क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रही हैं।
भर्ती स्थल और आसपास के क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। कैंट पुलिस की टीम, पीएसी बल और सेना के जवान लगातार तैनात रहे। भर्ती प्रक्रिया को मेडिकल टीम की उपस्थिति में संचालित किया गया जिसमें डॉ अंबुज कुमार गुप्ता, डॉ देवेश कुमार सिंह, डॉ प्रशांत कुमार सिंह, फार्मासिस्ट अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह और बृजेश कुमार मौर्या शामिल रहे। रणबांकुरे मैदान में युवाओं की ऊर्जा, तैयारियां और अनुशासन यह साबित करते हैं कि देश सेवा के लिए अगली पीढ़ी पूरी तरह समर्पित है।
वाराणसी: अग्निवीर भर्ती रैली में बलिया-चंदौली के 624 युवा फिजिकल टेस्ट में सफल

वाराणसी में अग्निवीर भर्ती रैली के सातवें दिन बलिया और चंदौली के 624 युवा फिजिकल टेस्ट में सफल हुए, भर्ती 21 नवंबर तक चलेगी।
Category: uttar pradesh varanasi defence recruitment
LATEST NEWS
-
वाराणसी: नव वर्ष पर घाटों और मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वाहन प्रतिबंधित
वाराणसी में नव वर्ष पर भीड़ नियंत्रण हेतु 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 01:07 PM
-
वृंदावन: नए वर्ष पर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर भक्तों से विशेष अपील
बांकेबिहारी मंदिर प्रशासन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक भीड़ के मद्देनजर भक्तों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 12:53 PM
-
वृंदावन: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, होटल फुल
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नए वर्ष के स्वागत के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, होटल-गेस्टहाउस पूरी तरह बुक
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 12:38 PM
-
वाराणसी: राजघाट पुल बंद होने की अफवाह पर यातायात प्रशासन ने दी सफाई
राजघाट पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद होने की अफवाहों को ट्रैफिक प्रशासन ने किया खारिज, सामान्य संचालन जारी।
BY : Palak Yadav | 29 Dec 2025, 12:16 PM
-
वाराणसी: सुशासन के पुरोधा को काशी का नमन, अटल स्मृति सम्मेलन में गूंजा राष्ट्रवाद का स्वर
वाराणसी में 'अटल स्मृति सम्मेलन' में राष्ट्रवाद का स्वर गूंजा, मंत्री ए.के. शर्मा ने अटल जी के सुशासन और आदर्शों को याद किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 28 Dec 2025, 10:29 PM
