वाराणसी के रणबांकुरे मैदान में बुधवार को अग्निवीर भर्ती रैली का पांचवां दिन पूरी तरह युवाओं के जोश और प्रतिस्पर्धा के नाम रहा। आजमगढ़ जिले के 1028 अभ्यर्थियों ने सुबह से मैदान में उतरकर अपनी क्षमता दिखाई। इनमें से 671 युवा फिजिकल टेस्ट में सफल हुए। सेना द्वारा टेक्निकल पद के लिए तीसरे दिन कुल 1275 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
मंगलवार की देर रात से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी छावनी क्षेत्र में बने होल्डिंग एरिया में पहुंच गए थे। बुधवार को टेक्निकल, क्लर्क और जीडी सोल्जर के लिए फिजिकल परीक्षण और दस्तावेज जांच की प्रक्रिया जारी रही। भर्ती में वाराणसी मंडल के साथ कुल 12 जिलों को शामिल किया गया है जिनमें आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और वाराणसी शामिल हैं।
कर्नल मानस के नेतृत्व में 11 सदस्यीय भर्ती टीम ने पूरे कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराया। सेना के अनुसार 11 नवंबर से 21 नवंबर तक जीडी यानी जनरल ड्यूटी पदों के लिए रैली जारी रहेगी और प्रत्येक दिन संबंधित जिले के अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होंगे।
इस बार दौड़ की श्रेणी को भी पुनर्गठित किया गया है। 1600 मीटर दौड़ में अभ्यर्थियों को पहले की तुलना में तीस सेकंड का अतिरिक्त समय मिला है। अब छह मिनट 15 सेकंड के भीतर दौड़ पूरी करने पर क्वालीफाई किया जाएगा। प्रदर्शन के आधार पर चार अलग कैटेगरी में अंक दिए गए हैं ताकि तकनीशियन, ट्रेड और ऑफिस असिस्टेंट जैसे पदों के योग्य उम्मीदवार प्रक्रिया से बाहर न हो जाएं।
सभी अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश पत्र, फोटो, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, निवास, जाति, चरित्र प्रमाणपत्र, अविवाहित प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड की मूल प्रतियां और तीन सत्यापित प्रतियों का प्रस्तुत करना अनिवार्य है। बिना दस्तावेज किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश नहीं दिया गया।
वाराणसी भर्ती में पहली बार महिला सैन्य अधिकारी ने कमान संभाली है। आगरा आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस की भर्ती अधिकारी कर्नल रेशमा शरीन पूरे आयोजन का संचालन कर रही हैं। पंजाब की रहने वाली कर्नल रेशमा के पिता और दोनों भाई भी भारतीय सेना में अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि सेना में सफलता के लिए समर्पण और अनुशासन जरूरी है और अवसर पुरुष और महिला दोनों के लिए समान हैं।
भर्ती स्थल और आसपास सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही। कैंट पुलिस, पीएसी और सेना के संयुक्त दल ने पूरे परिसर में निगरानी रखी। चिकित्सा परीक्षण के लिए डॉ. अंबुज कुमार गुप्ता, डॉ. देवेश कुमार सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
वाराणसी: अग्निवीर भर्ती रैली में आजमगढ़ के 671 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में सफल

वाराणसी में अग्निवीर भर्ती रैली का पांचवां दिन, आजमगढ़ के 1028 में से 671 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण में सफल हुए।
Category: uttar pradesh varanasi military
LATEST NEWS
-
दिल्ली ब्लास्ट जांच: कानपुर से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आरिफ एटीएस की हिरासत में
दिल्ली ब्लास्ट मामले में एटीएस ने कानपुर से कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मोहम्मद आरिफ को हिरासत में लिया, उनके संदिग्ध संपर्कों की जांच जारी है।
BY : Shriti Chatterjee | 13 Nov 2025, 12:21 PM
-
धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में बिगड़ी तबीयत, मथुरा में प्रवेश से पहले आए चक्कर
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा में लगातार दूसरे दिन तबीयत बिगड़ी, मथुरा में प्रवेश से पहले चक्कर आए।
BY : Garima Mishra | 13 Nov 2025, 12:25 PM
-
कानपुर में बैंक कर्मी ने की आत्महत्या, फेसबुक पोस्ट पर उठ रहे सवाल
कानपुर में 26 वर्षीय बैंक कर्मचारी ने पंखे से लटककर जान दी, आत्महत्या से पहले की फेसबुक पोस्ट पर पुलिस जांच जारी है.
BY : Garima Mishra | 13 Nov 2025, 12:17 PM
-
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में भारत-जापान उच्चस्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 2025 में होगा, शिक्षा-संस्कृति पर जोर
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में नवंबर 2025 में भारत-जापान उच्चस्तरीय शैक्षिक अधिवेशन होगा, शिक्षा, अनुसंधान व सांस्कृतिक सहभागिता को बल मिलेगा।
BY : Shriti Chatterjee | 13 Nov 2025, 12:09 PM
-
मिर्जापुर: विंध्य क्षेत्र में बाबा भैरवनाथ का पारंपरिक श्रृंगारोत्सव, भक्तों का सैलाब
मिर्जापुर के विंध्य क्षेत्र में बाबा भैरवनाथ का पारंपरिक श्रृंगारोत्सव धूमधाम से मनाया गया, भक्तों ने सुख शांति की कामना की।
BY : Palak Yadav | 13 Nov 2025, 11:55 AM
