News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में ठंड का असर हवाई सेवाओं पर, कोहरे से विमानों की उड़ानें प्रभावित

वाराणसी में ठंड का असर हवाई सेवाओं पर, कोहरे से विमानों की उड़ानें प्रभावित

वाराणसी में ठंड के बढ़ते ही कोहरे से दृश्यता घटी, जिससे हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं और कई उड़ानें रद्द व परिवर्तित हुई हैं।

वाराणसी में ठंड का मौसम शुरू होते ही हवाई सेवाओं पर इसका प्रभाव दिखाई देने लगा है। देर रात और सुबह के समय हल्के कोहरे के कारण दृश्यता कम हो रही है, जिससे विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ में कठिनाई आने लगी है। लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम आईएलएस कैटेगरी तीन उपलब्ध न होने के कारण लैंडिंग के लिए अधिक दृश्यता की आवश्यकता होती है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार यहां विमानों के सुरक्षित लैंडिंग के लिए कम से कम 900 मीटर की दृश्यता जरूरी है, लेकिन हाल के दिनों में कोहरे के कारण यह सीमा कई बार पूरी नहीं हो पा रही है। इस स्थिति को देखते हुए दो विमानन कंपनियों ने अपनी उड़ानों में समय परिवर्तन किया है जबकि कुछ रूट डायवर्ट किए गए हैं और कुछ उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद भी किया गया है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मौसम की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपनी सुबह और रात की उड़ानों के समय में बदलाव किया है। सोमवार से इस नए शेड्यूल को लागू कर दिया गया है। एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि कोहरे की वजह से विमानों की दृश्यता घटने पर लैंडिंग और टेकऑफ प्रक्रिया प्रभावित होती है जिससे सुरक्षा कारणों से समय परिवर्तन आवश्यक हो जाता है। इसी बीच इंडिगो एयरलाइंस ने घोषणा की है कि 15 दिसंबर से वह वाराणसी से संचालित होने वाली कुछ उड़ानों को बंद कर देगी। इन उड़ानों में वाराणसी से दिल्ली जाने वाली उड़ान 6 ई 6742, वाराणसी से पुणे की 6 ई 6884, वाराणसी से भुवनेश्वर की 6 ई 7266 और वाराणसी से हैदराबाद की 6 ई 432 शामिल हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा जारी किए गए परिवर्तित समय के अनुसार वाराणसी से दिल्ली की उड़ान आई एक्स 1224 सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर और आई एक्स 5184 सुबह 8 बजे रवाना होगी। बेंगलुरु के लिए उड़ान आई एक्स 1087 दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर और आई एक्स 2167 दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर प्रस्थान करेगी। इन समय परिवर्तनों का उद्देश्य दृश्यता और मौसम स्थितियों को ध्यान में रखते हुए उड़ानों को अधिक सुरक्षित बनाना है ताकि लैंडिंग और टेकऑफ के दौरान किसी प्रकार के जोखिम की संभावना न रहे।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि कोहरे का असर दिसंबर और जनवरी में और अधिक बढ़ सकता है। ऐसे में यात्रियों को उड़ानों की नवीनतम स्थिति पर नजर रखने और यात्रा से पहले एयरलाइन द्वारा जारी अपडेट की जांच करने की सलाह दी गई है। वाराणसी एयरपोर्ट पर आईएलएस कैटेगरी तीन स्थापित होने तक मौसम संबंधी चुनौतियां हर वर्ष इस अवधि में उड़ानों को प्रभावित करती रहेंगी। एयरलाइंस का कहना है कि सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और मौसम में सुधार के साथ उड़ानें सामान्य रूप से पुनः संचालित कर दी जाएंगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS