News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: हरदत्तपुर में पटरी से उतरा रेलवे का टावर वैगन, बड़ा हादसा टला

वाराणसी: हरदत्तपुर में पटरी से उतरा रेलवे का टावर वैगन, बड़ा हादसा टला

वाराणसी के हरदत्तपुर में ओएचई लाइन जांच के लिए निकला रेलवे का टावर वैगन पटरी से उतर गया, लूप लाइन पर होने से बड़ा हादसा टल गया।

वाराणसी: बनारस रेल मंडल के हरदत्तपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ी घटना टल गई, जब ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन की जांच के लिए निकले रेलवे के टावर वैगन के चार पहिये अचानक पटरी से उतर गए। हादसा लूप लाइन पर होने की वजह से ट्रेनों के मुख्य परिचालन पर असर नहीं पड़ा, लेकिन घटनास्थल पर कई घंटे तक राहत और मरम्मत कार्य चलता रहा।

सुबह करीब 10 बजे मंडुवाडीह से हरदत्तपुर के लिए दो कोचों वाला टावर वैगन रवाना हुआ था। इस वैगन का उपयोग ओएचई लाइन को दुरुस्त करने और निरीक्षण करने के लिए किया जाता है। इसे लूप लाइन में खड़ा किया जाना था, लेकिन लोको पायलट संजय प्रजापति जैसे ही आगे बढ़े, तभी अचानक तेज आवाज के साथ चार पहिये पटरी से बाहर निकल गए।

वैगन असंतुलित होते ही उसमें सवार सीनियर सेक्शन इंजीनियर और अन्य कर्मचारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। अचानक हुए झटके से कुछ कर्मचारियों को हल्की चोटें आईं, हालांकि गति धीमी होने के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। यदि यह घटना मुख्य लाइन पर होती या गति तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना की जानकारी मिलते ही बनारस रेल मंडल के डीआरएम आशीष जैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हादसे के लगभग एक घंटे बाद सेफ्टी ट्रेन भी पहुंच गई और राहत कार्य तेज कर दिया गया। करीब 50 से अधिक रेलकर्मी चारों पहियों को पुनः पटरी पर लाने में जुटे रहे।

दोपहर 12 बजे शुरू हुआ मरम्मत का कार्य रात 9 बजे तक चला। टावर वैगन को वापस ट्रैक पर लाने के लिए भारी उपकरणों, जैक और तकनीकी साधनों की मदद ली गई। देर शाम तक वैगन को सुरक्षित खड़ा कर दिया गया, इसके बाद पटरी को हुए नुकसान की मरम्मत की गई।

रात में काम जारी रखने के लिए रेलकर्मियों ने वहीं तंबू लगाकर रोशनी की व्यवस्था की। दुर्घटना के कारण लूप लाइन का कुछ हिस्सा प्रभावित रहा, लेकिन मुख्य लाइन पर ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से जारी रहा।

रेल मंडल प्रबंधक ने पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, जिसके आधार पर यह स्पष्ट होगा कि बेपटरी की वजह तकनीकी खराबी थी या ट्रैक में कोई समस्या। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS