वाराणसी के एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दिल्ली में हुए बम विस्फोट को शहर की दालमंडी क्षेत्र से जुड़ी कारवाई के साथ जोड़कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। इस युवक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक भड़काऊ वीडियो पोस्ट कर न केवल दिल्ली ब्लास्ट की घटना को दालमंडी रोड चौड़ीकरण के मुद्दे से जोड़ा, बल्कि पर्यटकों को वाराणसी न आने की धमकी भी दे डाली। वीडियो में उसने बाबा बागेश्वर का भी जिक्र किया और ब्लास्ट को उनके कार्यक्रम के बाद आया हुआ संदेश बताया। इस पूरे मामले पर पुलिस और प्रशासन तत्काल सक्रिय हो गया है और इसे कानून व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती माना जा रहा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को इस युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर दालमंडी जैसे संवेदनशील और सांप्रदायिक रूप से गर्म मुद्दे को उकसाने वाली भाषा में पेश किया। उसने वीडियो में धमकी भरे लहजे में कहा कि बनारस की दालमंडी अगर खाली कराई गई या सड़क चौड़ी की गई तो अगला धमाका कहां होगा, और साथ ही लोगों को बनारस न आने की सलाह दी। इस पोस्ट के सामने आते ही शहर के सुरक्षा तंत्र में हलचल मच गई और तत्काल इसकी जांच शुरू कर दी गई।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की विशेष टीम को तुरंत जांच में लगाया गया है। पुलिस इसे अफवाह फैलाने और साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश के रूप में देख रही है। जांच टीम ने सुबह ही इन्फ्लुएंसर आदर्श सिंह वत्स से संपर्क करने की कोशिश की और उससे वीडियो पोस्ट हटाने को कहा, लेकिन उसने इसे डिलीट नहीं किया। इसके बाद वह संपर्क में भी नहीं आया है। वह वर्ष 2014 से सोशल मीडिया पर सक्रिय है और अब तक आठ सौ से अधिक पोस्ट कर चुका है।
आदर्श की ऑनलाइन पहुंच ज्यादा नहीं है, लेकिन उसने पहले भी सरकार, शहर के विकास और विभिन्न प्रशासनिक मुद्दों पर कई पोस्ट किए हैं। हाल ही में उसने रिलायंस की एमडी नीता अंबानी के वाराणसी दौरे पर भी वीडियो डाला था। इस बार उसने दिल्ली ब्लास्ट की जगह पर खड़े होकर ही वीडियो शूट किया और बैकग्राउंड में पुलिस बैरिकेडिंग और घटना स्थल को दिखाते हुए दालमंडी जैसे स्थानीय विवादित विषय पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। वीडियो में उसकी सहजता से यह भी दिख रहा है कि उसे वहां शूट करने में कोई हिचक नहीं थी।
वीडियो में उसने कहा कि जैसे ही बागेश्वर बाबा ने सोचा कि हिन्दू समाज का परचम लहराएगा, उसी वक्त दिल्ली में बम ब्लास्ट हो गया। इसके बाद उसने वाराणसी के दालमंडी मुद्दे को इससे जोड़ते हुए दावा किया कि यदि दालमंडी रोड चौड़ी होगी तो अगला धमाका कहां होगा। इस बयान को पुलिस ने न केवल आपत्तिजनक माना है, बल्कि इसे सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक भी बताया है। वीडियो में वह देश और विदेश के पर्यटकों को चेतावनी की तरह बनारस न आने की सलाह दे रहा है, जिससे शहर की छवि पर असर पड़ सकता है।
डीसीपी क्राइम ने स्पष्ट किया कि किसी आतंकी घटना को स्थानीय मुद्दों से जोड़कर भ्रम फैलाना और झूठे खतरे की आशंका बताना कानूनन गंभीर अपराध है। इस तरह की पोस्ट से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है और लोग अनावश्यक भय के माहौल में आ सकते हैं। पुलिस ने साइबर सेल को निर्देश दिया है कि वह अकाउंट की पूरी तकनीकी जांच करे और यह पता लगाए कि कंटेंट कहां से तैयार किया गया और क्या यह किसी सुनियोजित उद्देश्य के तहत किया गया है। पुलिस ने यह भी चेतावनी दी है कि इस तरह के भड़काऊ सामग्री को शेयर करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
इन्फ्लुएंसर आदर्श ने अपनी प्रोफाइल पर खुद को डायरेक्टर, फिल्म मेकर और ट्रैवलर लिखा है। उसके पुराने वीडियो यह भी दिखाते हैं कि वह बनारस की सामाजिक और धार्मिक संरचना को अच्छी तरह जानता है, क्योंकि उसने कई वीडियो खासकर देव दीपावली और धार्मिक स्थलों से जुड़े हुए पोस्ट किए हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस बार उसने इतना संवेदनशील और भड़काऊ वीडियो क्यों पोस्ट किया। साइबर टीम इसके उद्देश्य और संभावित प्रभाव दोनों पर जांच कर रही है।
वाराणसी: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दिल्ली ब्लास्ट को दालमंडी विवाद से जोड़ा, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी के इन्फ्लुएंसर ने दिल्ली ब्लास्ट को दालमंडी रोड चौड़ीकरण से जोड़ते हुए भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया।
Category: uttar pradesh breaking news crime
LATEST NEWS
-
लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी की विषम सेमेस्टर परीक्षा की समय सारिणी, 25 नवंबर से शुरू होंगे एग्जाम
लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की अंतिम समय सारिणी जारी की, 25 नवंबर से 6 जनवरी तक होंगे एग्जाम।
BY : Garima Mishra | 13 Nov 2025, 03:58 PM
-
काशी: खेसारी लाल यादव ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में की पूजा, प्रशंसकों की लगी भीड़
खेसारी लाल यादव ने काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर जनता की भलाई के लिए प्रार्थना की, मंदिर में उमड़ी भीड़।
BY : Shriti Chatterjee | 13 Nov 2025, 03:30 PM
-
राजभवन परिसर का प्राथमिक विद्यालय अब हाईस्कूल तक अपग्रेड, दसवीं तक निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध
राजभवन परिसर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय को अब हाईस्कूल तक अपग्रेड किया गया है, जहाँ दसवीं तक निशुल्क शिक्षा मिलेगी।
BY : Tanishka upadhyay | 13 Nov 2025, 03:21 PM
-
योगी ने धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती समारोह का किया शुभारंभ, 517 गांवों के विकास का संकल्प
सीएम योगी ने बिरसा मुंडा जयंती समारोह का शुभारंभ किया, धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 517 गांवों के विकास की घोषणा की।
BY : Tanishka upadhyay | 13 Nov 2025, 03:09 PM
-
आजमगढ़: प्रेमिका से मिलने आए युवक की नहर के पास पीट-पीटकर हत्या, गांव में हड़कंप
आजमगढ़ के पवई क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने आए युवक की नहर के पास हत्या से सनसनी फैल गई।
BY : Shriti Chatterjee | 13 Nov 2025, 03:01 PM
