वाराणसी: आभूषण कारीगर शुमंत सामंत उर्फ बिट्टू (35) की मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सूदखोर संतोष सेठ और उसके परिवार के चार सदस्यों को शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से भारी मात्रा में सोना, चांदी, नकदी और अन्य सामान बरामद किया, जिसकी कुल कीमत लगभग 90 लाख रुपये आंकी गई है। बरामदगी में 813.09 ग्राम सोना, 1270 ग्राम चांदी, 1,25,700 रुपये नकद, 4.5 किलो सिक्के, 8 शंखपोला, 2 तांबे के तार, एक पीली कलाई घड़ी और सात डायरी शामिल हैं।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सोराकुआं इलाके का है, जहां पश्चिम बंगाल के मेदानिपुर निवासी बिट्टू अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे और आभूषण बनाने का काम करते थे। बुधवार रात वह संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। घटना के बाद मृतक की मां रेखा सामंत ने पुलिस को दी गई तहरीर में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि ब्रह्मा घाट निवासी सर्राफा संतोष सेठ ने उनके बेटे को कई बार में करीब डेढ़ किलो सोना सूद पर दिया था। बिट्टू ने समय के साथ सोना और ब्याज की रकम लौटा दी थी, लेकिन आरोप है कि संतोष सेठ ने दिए गए सोने पर दोगुना ब्याज वसूलने की मांग शुरू कर दी और इसी दबाव में वह उनके बेटे को बार-बार परेशान करता रहा।
तहरीर के अनुसार, बुधवार रात संतोष सेठ अपनी पत्नी मीरा, बेटा अमन और बेटी खुशी सहित आठ लोगों के साथ बिट्टू के घर में जबरन घुस आया। आरोप है कि सभी लोग चौथी मंजिल पर पहुंचकर बिट्टू से दोगुने सूद की मांग करने लगे और जब उसने इसका विरोध किया तो चारों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। इसी दौरान आलमारी तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लूट ली गई। घटना के बाद मानसिक दबाव और प्रताड़ना से आहत होकर बिट्टू ने जहर खा लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी करने के साथ ही संतोष सेठ, उसकी पत्नी, बेटे और बेटी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के ठिकाने से लूट के दौरान ले जाए गए सभी आभूषण और नकदी बरामद की। अधिकारियों के अनुसार, बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग 90 लाख रुपये है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी: आभूषण कारीगर की मौत, सूदखोर संतोष सेठ सहित चार सदस्य गए जेल

वाराणसी में आभूषण कारीगर की मौत के मामले में पुलिस ने सूदखोर संतोष सेठ और परिवार के चार सदस्यों को 90 लाख रुपये के सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू, यात्रियों में भारी उत्साह दिखा
वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू, पहले ही दिन यात्रियों में दिखा भारी उत्साह, 126 टिकट बुक।
BY : Shriti Chatterjee | 11 Nov 2025, 10:38 AM
-
वाराणसी: नकली रिफाइंड फैक्ट्री का खुलासा, 6000 लीटर तेल जब्त, पांच आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी पुलिस ने सारनाथ में दो नकली रिफाइंड तेल फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ कर 6000 लीटर तेल जब्त किया, पांच आरोपी गिरफ्तार हुए।
BY : Yash Agrawal | 11 Nov 2025, 10:37 AM
-
वाराणसी: रामनगर में गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा
वाराणसी के रामनगर में गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया, भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा।
BY : Shriti Chatterjee | 11 Nov 2025, 10:27 AM
-
वाराणसी: दालमंडी में प्रशासन और व्यापारियों के बीच टकराव, एक युवक हिरासत में
वाराणसी के दालमंडी में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन टीम का भारी विरोध, तीखी बहस के बाद एक युवक हिरासत में।
BY : Yash Agrawal | 11 Nov 2025, 10:28 AM
-
अभिनेता धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती, परिवार ने सेहत पर दी बड़ी जानकारी
बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र सांस लेने में तकलीफ के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती, परिवार ने स्वास्थ्य स्थिर बताया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 11 Nov 2025, 09:56 AM
