News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: जैतपुरा में विवाहिता ने लगाई फांसी, पति बोला- कभी नहीं हुआ विवाद

वाराणसी: जैतपुरा में विवाहिता ने लगाई फांसी, पति बोला- कभी नहीं हुआ विवाद

वाराणसी के जैतपुरा में 35 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, पति ने 14 साल में विवाद न होने की बात कही।

वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के बागेश्वरी देवी इलाके में रविवार सुबह एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान हिमांगी जायसवाल उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। जिस समय यह घटना हुई उस वक्त घर में उनकी पैरालाइज्ड सास और छोटी बहन निचले तल पर मौजूद थीं जबकि हिमांगी तीसरे तल पर अपने कमरे में थीं। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में अफरा तफरी मच गई। पति आशीष जायसवाल को सूचना दी गई जो उस समय दुकान पर थे। वह तत्काल घर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से हिमांगी को ई रिक्शे से कबीरचौरा स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे जहां सुबह करीब पौने ग्यारह बजे डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पति आशीष जायसवाल ने बताया कि रविवार की सुबह उन्होंने अपने दोनों बच्चों अंश जायसवाल उम्र 12 वर्ष और अबीरा जायसवाल उम्र 7 वर्ष को तैयार कर दादा के साथ मंदिर भेजा था। इसके बाद वह सुबह लगभग साढ़े दस बजे अपनी सड़क किनारे स्थित दुकान पर चले गए। करीब सवा ग्यारह बजे छोटी बहन का फोन आया कि तुरंत घर आओ भाभी फंदे पर लटकी हुई हैं। घर पहुंचने पर देखा कि हिमांगी अपने कमरे में फांसी के फंदे से झूल रही थीं। उन्हें तुरंत नीचे उतारा गया और पड़ोसियों की मदद से अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आशीष ने कहा कि शादी के चौदह वर्षों में उनके बीच कभी किसी बात को लेकर विवाद नहीं हुआ। अचानक ऐसा क्या हुआ यह वह समझ नहीं पा रहे हैं और इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।

घटना की सूचना पर जैतपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल में ही कब्जे में लेकर मर्च्युरी में रखवाया गया। इसके बाद मृतका के मायके राजाबाजार चित्रकूट में परिजनों को सूचना दी गई। देर शाम मायका पक्ष वाराणसी पहुंचा जिनकी मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई। मृतका के पिता चंद्र प्रकाश जायसवाल मां सरोज जायसवाल भाई और दो बहनें भी मौके पर मौजूद रहीं। परिजनों ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में किसी भी तरह का आरोप ससुराल पक्ष पर नहीं लगाया है। मौके पर पहुंचे एसीपी इशांत सोनी ने बताया कि दोनों पक्ष किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं। शव का पोस्टमॉर्टम सोमवार को कराया जाएगा जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। विवाह के चौदह साल बाद हुई इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS