वाराणसी: श्रावण मास के धार्मिक महत्व और शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बीच रविवार को वाराणसी नगर निगम ने मांस, मुर्गा और मछली की अवैध दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के आदेश पर चलाए गए इस अभियान की अगुवाई नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल ने की। अभियान के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर करीब 75 किलो अवैध मांस जब्त किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई धार्मिक भावनाओं के सम्मान और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए की गई है।
नगर निगम की यह कार्रवाई विशेष रूप से सावन माह में मांस बिक्री पर लगाए गए प्रतिबंध के अनुपालन को लेकर थी, जिसे गंभीरता से लागू किया जा रहा है। इस दौरान कई क्षेत्रों में संचालित अवैध दुकानों को चिन्हित किया गया। रेवड़ी तालाब, लल्लापुरा, कचहरी के सामने, भोजूबीर और आसपास के इलाकों में खुली मांस की दुकानों पर निगम की टीम ने सख्त कदम उठाए।
जांच के दौरान जिन दुकानदारों को अवैध बिक्री में लिप्त पाया गया, उनमें मोहम्मद शकील पुत्र शमीम अहमद, लाला मोहम्मद शिराज पुत्र सेराज (रेवड़ी तालाब पोल्ट्री फार्म), मोहम्मद हनीफ कुरैशी (रेवड़ी तालाब), मोहम्मद इम्तियाज पुत्र अब्दुल सत्तार (मौलवी बैग, सिगरा), पापू कुरैशी पुत्र मोहम्मद अलीम कुरैशी (मौलवी बैग), मोहम्मद नईम कुरैशी (नेशनल मीट शॉप, आंध्रापुल), मोहम्मद फखरुद्दीन कुरैशी पुत्र निजामुद्दीन (गोलघर, कचहरी) और गुड्डु पुत्र कादिर अहमद (गोलघर, कचहरी) जैसे नाम सामने आए हैं। इन सभी के खिलाफ नियमानुसार संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि शहर में साफ-सफाई, जनभावनाओं और नियमों के पालन के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है। सावन जैसे पावन महीने में धार्मिक आस्थाओं का सम्मान बनाए रखने के लिए मांस और मछली की बिक्री पर रोक लगाई गई थी, लेकिन कई दुकानदारों द्वारा इसका उल्लंघन किया जा रहा था।
डॉ. संतोष पाल ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार की छापेमारी और जांच अभियान जारी रहेंगे। जो भी दुकानदार नियमों की अनदेखी करेगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान केवल सावन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि नगर निगम की ओर से नियमित निरीक्षण कर शहर को स्वच्छ और धार्मिक मर्यादाओं के अनुरूप बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा।
हमारे रामनगर संवाददाता ने बताया कि उनके क्षेत्र में प्रशासनिक उदासीनता की तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है। यहां मांस की बिक्री खुलेआम हो रही है, जबकि नगर निगम या स्थानीय प्रशासन की ओर से न तो कोई चेतावनी दी गई है और न ही कोई चेकिंग अभियान चलाया गया। यह स्थिति प्रशासन की ओर से क्षेत्रीय असमानता को दर्शाती है, जिससे लोगों में असंतोष की भावना देखी जा रही है।
नगर निगम से उम्मीद की जा रही है कि वह पूरे शहर में एक समान और निष्पक्ष रूप से नियमों को लागू कर धार्मिक भावनाओं के सम्मान के साथ-साथ कानून व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाए रखने की दिशा में सख्ती से कदम उठाएगा
वाराणसी: सावन में मांस की अवैध बिक्री पर निगम का शिकंजा, 75 किलो मांस जब्त-दुकानदारों पर दर्ज हुआ FIR

वाराणसी नगर निगम ने सावन में मांस की अवैध बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 किलो मांस जब्त किया, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी है।
Category: crime uttar pradesh
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर में पीएम मोदी के जन्मदिन पर नमो युवा मैराथन का हुआ, भव्य आयोजन
वाराणसी के रामनगर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत नमो युवा मैराथन और विशेष बैठक हुई आयोजित।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 10:25 PM
-
वाराणसी: 1 से 31 अक्तूबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, डीएम ने दिए कड़े निर्देश
वाराणसी में 1 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा, डीएम ने लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 09:54 PM
-
वाराणसी: रामनगर- विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹34 लाख की सड़क का शिलान्यास कर, जनता को दी सौगात
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के सुल्तानपुर में 34 लाख की लागत से बनी 468 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया, जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में सुविधा होगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 08:13 PM
-
मिर्जापुर: बैंक में भाजपा नेता से दरोगा ने की अभद्रता, पुलिस थाने पर कार्यकताओं ने दिया धरना
मिर्जापुर में भाजपा नेता कृष्ण कुमार सिंह के साथ बैंक में दरोगा सुनील कुमार राय ने की अभद्रता, थप्पड़ मारने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने किया धरना।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:49 PM
-
वाराणसी: पुलिस के खिलाफ अधिवक्ताओं का हथकड़ी पहन अनोखा प्रदर्शन, फर्जी मुकदमों का आरोप
वाराणसी में अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, हाथों में हथकड़ी पहनकर फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 20 Sep 2025, 07:47 PM