वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर गोविंद सिंह को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बिहार के कैमूर जिले का रहने वाला गोविंद सिंह पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गोविंद सिंह का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उस पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पशु तस्करी और अवैध गतिविधियों से जुड़े कुल नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उसने पुलिस को उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैले एक बड़े गौ-तस्करी नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी दी है। इस खुलासे के बाद पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश तेज करने की तैयारी में जुट गई है।
गोमती जोन के डीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि बड़ागांव और फूलपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सुबह रामेश्वर के पास वरुणा पुल पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस को देखते ही गोविंद सिंह ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही दबोच लिया गया।
पूछताछ में सामने आया कि गोविंद सिंह की शुरुआत एक स्पॉटर के रूप में हुई थी। वह अवैध पशु परिवहन करने वाले गिरोह के लिए पुलिस चेकिंग की सूचना देने का काम करता था। धीरे-धीरे उसने खुद स्वतंत्र रूप से पशु तस्करी का धंधा शुरू कर दिया और ट्रांसपोर्टर के रूप में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अपना नेटवर्क खड़ा कर लिया।
गोविंद ने यह भी स्वीकार किया कि यूपी के ग्रामीण इलाकों से 500 से 600 रुपये में खरीदे या चोरी किए गए संरक्षित पशुओं को वह बिहार के मेलों में 10 हजार रुपये तक में बेचता था। वहीं, जब यही पशु पश्चिम बंगाल पहुंचते, तो उनकी कीमत कई गुना बढ़ जाती थी। इस अवैध कारोबार से जुड़े कई नामों का खुलासा भी उसने पुलिस पूछताछ में किया है।
पुलिस के मुताबिक, गोविंद का भाई राजू सिंह भी इसी कारोबार में शामिल है और फिलहाल जेल में बंद है। ऐसे में यह पूरा गिरोह लंबे समय से कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बना हुआ था। अधिकारियों का कहना है कि अब जब नेटवर्क से जुड़े कई और लोगों के नाम सामने आ चुके हैं, तो जल्द ही इस पर बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी पशु तस्कर गोविंद सिंह को गिरफ्तार किया गया, उसने अंतर्राज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
अयोध्या: रामजन्मभूमि परिसर में 3400 मीटर चहारदीवारी का निर्माण जारी, ईआईएल को जिम्मेदारी
अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर की 3400 मीटर लंबी कंक्रीट चहारदीवारी का निर्माण तेजी से जारी है, प्रमुख कार्य 15 नवंबर तक पूरे होंगे।
BY : Palak Yadav | 13 Nov 2025, 11:23 AM
-
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जमानत पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की गलत व्याख्या पर चिंता जताई
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सतेंद्र कुमार अंतिल मामले में सुप्रीम कोर्ट के जमानत निर्देशों की गलत व्याख्या पर चिंता जताते हुए स्पष्टीकरण दिया।
BY : Tanishka upadhyay | 13 Nov 2025, 11:20 AM
-
वाराणसी: दालमंडी में व्यापारियों के उत्पीड़न पर कांग्रेस ने DM को सौंपा ज्ञापन, रोक की मांग
वाराणसी में दालमंडी की कार्रवाई से नाराज कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने DM को ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों का उत्पीड़न रोकने और ध्वस्तीकरण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
BY : Shriti Chatterjee | 13 Nov 2025, 11:08 AM
-
वाराणसी: राहुल गांधी के खिलाफ श्रीराम पर बयान की याचिका, 21 नवंबर को सुनवाई
राहुल गांधी द्वारा भगवान श्रीराम को काल्पनिक बताने संबंधी याचिका पर वाराणसी में 21 नवंबर को सुनवाई होगी।
BY : Shriti Chatterjee | 13 Nov 2025, 10:56 AM
-
हमीरपुर: राठ में नगर पालिका भूखंड पर युवती आग से झुलसी, हालत गंभीर, झांसी रेफर
हमीरपुर के राठ में नगर पालिका के खाली भूखंड पर एक युवती आग में झुलसी मिली, जिसे गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
BY : Garima Mishra | 13 Nov 2025, 10:58 AM
