News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: जिम के नीचे बने गोदाम से 2 करोड़ की प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद

वाराणसी: जिम के नीचे बने गोदाम से 2 करोड़ की प्रतिबंधित कफ सीरप बरामद

वाराणसी पुलिस ने गुप्त सूचना पर जिम के नीचे गोदाम से करोड़ों की प्रतिबंधित कफ सीरप जब्त की।

वाराणसी पुलिस ने अवैध ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जिम के नीचे बने गोदाम से प्रतिबंधित कफ सीरप की भारी खेप बरामद की है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार बरामद कफ सीरप की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि जांच अधिकारी इसे लगभग दो करोड़ रुपये तक का नुकसान मान रहे हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना मिलने के बाद की गई, जिसने पुलिस को एक ऐसे नेटवर्क तक पहुंचाया जिसके तार कई अन्य जिलों से भी जुड़े हो सकते हैं।

डीसीपी वरूणा जोन प्रमोद कुमार को मिली सूचना के आधार पर एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा और रोहनियां थाना प्रभारी राजू सिंह की टीम ने देर रात गोदाम पर छापेमारी की। यह गोदाम एक जिम के ठीक नीचे बना था और स्थानीय लोगों के अनुसार इसे क्षेत्र की एक महिला प्रधान के पति द्वारा संचालित किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी संख्या में कोडीन आधारित प्रतिबंधित कफ सीरप की बोतलें मिलीं, जो अलग-अलग कार्टन में सुरक्षित रखी गई थीं। पुलिस को आशंका है कि इस गोदाम को सप्लाई चेन का प्रमुख केंद्र बनाया गया था जहां से कफ सीरप को विभिन्न जिले और राज्यों में भेजा जाता था।

बरामदगी के बाद पुलिस ने तत्काल ड्रग विभाग और ANTF की टीम को मौके पर बुलाया ताकि सीरप की गुणवत्ता, मात्रा और उसके बैच की विस्तृत जांच की जा सके। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह माल अवैध तरीके से खरीदा और वितरित किया जा रहा था। कोडीन आधारित सीरप नशे के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले प्रतिबंधित दवाओं में शामिल है और इसका अवैध व्यापार युवाओं के जीवन के लिए गंभीर खतरा पैदा करता है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोदाम से मिले दस्तावेजों और मोबाइल रिकॉर्ड से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर बड़े नेटवर्क के उजागर होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि कुछ दुकानों और मेडिकल एजेंसियों की पहले से ही निगरानी की जा रही थी, और इस बरामदगी के बाद उन पर और कड़ी कार्रवाई की संभावना बढ़ गई है।

डीसीपी वरूणा का कहना है कि यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि अवैध ड्रग व्यापार को लेकर पुलिस लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। उन्होंने बताया कि गोदाम मालिक, सप्लाई चेन से जुड़े लोगों और संभावित सहयोगियों की तलाश की जा रही है। इस मामले में जल्द ही महत्वपूर्ण गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, जिम के नीचे बने इस गोदाम में पिछले कई महीनों से संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस तक हाल ही में पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत साझा करें ताकि ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS