वाराणसी: रामनगर क्षेत्र में गुरुवार को हुए पड़ोसी विवाद ने एक परिवार की जिंदगी बदल दी। प्लंबर का काम कर परिवार का पेट पालने वाले 26 वर्षीय चंदन चौहान की मंगलवार सुबह बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दर्दनाक खबर ने पूरे मोहल्ले में आक्रोश फैला दिया। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे रामनगर थाने पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए।
गोलाघाट वार्ड निवासी चंदन चौहान का गुरुवार की रात अपने पड़ोसी से केवल सामान रखने को लेकर विवाद हुआ। परिजनों का कहना है कि पास के कुएं पर रखा लोहे का सामान हटाने की बात को लेकर बहस शुरू हुई और देखते-देखते गाली-गलौज के बीच मामला हाथापाई और फिर मारपीट तक जा पहुँचा। आरोप है कि पड़ोसियों ने बैट और डंडों से चंदन पर हमला किया। बीच-बचाव करने आई उनकी मां लक्ष्मी देवी और पत्नी को भी पीटा गया। गंभीर रूप से घायल चंदन को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार की रात उसकी मौत हो गई।
चंदन की मौत की खबर मिलते ही परिजन और मोहल्ले के लोग मंगलवार सुबह रामनगर थाने पहुंच गए। भीड़ ने थाने परिसर में ही धरना शुरू कर दिया। महिलाओं और बच्चों तक ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारे लगाए। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में शुरू से हीलाहवाली कर रही है और अब भी सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं। मृतक की मां लक्ष्मी देवी ने कहा कि उनके बेटे को पड़ोसी रामभवन और उसके बेटों ने बेरहमी से पीटा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने केवल दो आरोपियों को पकड़ा है, बाकी अभी भी फरार हैं।
धरने पर बैठे परिजनों ने केवल गिरफ्तारी ही नहीं, बल्कि चंदन के परिवार के भविष्य को लेकर भी मांग उठाई। उनका कहना था कि चंदन घर का अकेला कमाने वाला सदस्य था। उसकी तीन संतानें हैं, आरुषि (कक्षा चार), दिव्यांश (कक्षा दो) और ढाई साल का आदित्य। पत्नी और छोटे बच्चों का भविष्य अब अंधेरे में है। इसी कारण परिजनों ने मांग की कि मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई मुफ्त कराई जाए।
धरने की सूचना मिलते ही एसीपी प्रज्ञा पाठक और सिटी मजिस्ट्रेट हरीशंकर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाने की कोशिश की और मुआवजे का आश्वासन दिया, लेकिन गुस्साए परिजन नहीं माने। इसके बाद कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। विधायक ने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है और मृतक परिवार की स्थिति दयनीय है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मुख्यमंत्री तक पूरा मामला पहुँचाया जाएगा और जो भी सहायता राशि मिलेगी, उसे परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही बच्चों की पढ़ाई और पत्नी के भविष्य को लेकर भी हरसंभव मदद दिलाई जाएगी। विधायक के आश्वासन के बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया।
चंदन की मां लक्ष्मी देवी की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। उन्होंने कहा, "मेरा बेटा घर का सहारा था। वही काम करके पूरे परिवार का पेट पालता था। अब उसके छोटे-छोटे बच्चों का क्या होगा? मेरी बहू अब अकेले कैसे घर संभालेगी? हमें इंसाफ चाहिए, तभी बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी।" लक्ष्मी देवी ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या के जिम्मेदार चार लोग अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिससे परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है।
रामनगर थाने में इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि पहले बीएनएस की धारा 191(2), 115(2), 352 और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। लेकिन अब घायल की मौत हो जाने से धाराएं बढ़ाई जाएंगी और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
चंदन चौहान की मौत से जहां पूरा परिवार शोक में डूबा है, वहीं उसकी पत्नी और बच्चों के भविष्य को लेकर उठी चिंता के बीच अब एक राहत भरी खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक चंदन चौहान की पत्नी को कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव की पहल पर रामनगर में निर्माणाधीन वृद्ध आश्रम में संविदा पर नौकरी सुनिश्चित कर दी गई है।
चंदन की मौत ने उसके परिवार की दुनिया उजाड़ दी है। पत्नी और मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे, वहीं तीन छोटे बच्चों का भविष्य चिंता का सबसे बड़ा कारण बन गया है। मोहल्ले के लोग भी इस घटना से दुखी हैं और सभी की यही मांग है कि परिवार को न्याय मिले और बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी सरकार उठाए।
वाराणसी: रामनगर- मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने थाने पर धरना देकर की न्याय की मांग

वाराणसी के रामनगर में पड़ोसी विवाद में घायल प्लंबर चंदन चौहान की मौत के बाद लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर/रामलीला के चौथे दिन त्रेता युग का जीवंत दर्शन, ताड़का वध से भक्त हुए रोमांचित
वाराणसी के रामनगर में विश्व प्रसिद्ध रामलीला के चौथे दिन ताड़का वध का मंचन हुआ, जिसमें प्रभु श्रीराम ने राक्षसी का संहार कर त्रेता युग को जीवंत कर दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Sep 2025, 08:47 PM
-
सीपी राधाकृष्णन बने भारत के नए उपराष्ट्रपति, 452 मतों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत
वरिष्ठ राजनेता सीपी राधाकृष्णन 452 मतों के साथ भारत के नए उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुए, उन्होंने निर्णायक जीत दर्ज की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Sep 2025, 07:44 PM
-
वाराणसी: रामनगर- मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद बवाल, परिजनों ने थाने पर धरना देकर की न्याय की मांग
वाराणसी के रामनगर में पड़ोसी विवाद में घायल प्लंबर चंदन चौहान की मौत के बाद लोगों ने थाने पर प्रदर्शन किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 09 Sep 2025, 06:21 PM
-
मॉरीशस की आधी से अधिक आबादी उत्तर भारत के दलित समुदाय से, नए शोध में बड़ा खुलासा
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शोध से पता चला है कि मॉरीशस की 50% से अधिक आबादी उत्तर भारत के दलित समुदाय से संबंध रखती है।
BY : Shriti Chatterjee | 09 Sep 2025, 02:19 PM
-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म अजेय 19 सितंबर को होगी रिलीज, दर्शकों में उत्साह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीवनी पर आधारित फिल्म 'अजेय: दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
BY : Garima Mishra | 09 Sep 2025, 02:14 PM