वाराणसी: रामनगर क्षेत्र में नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति जानने के लिए आज सोमवार को अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने रामपुर वार्ड का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ निर्माणाधीन और पूर्ण हो चुके कार्यों को बारीकी से देखा, बल्कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं भी गंभीरता से सुनीं। निरीक्षण का उद्देश्य साफ था, कि शहर के विकास कार्य कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि गुणवत्ता और उपयोगिता दोनों कसौटियों पर खरे उतरें।
निरीक्षण के दौरान रामपुर वार्ड के पार्षद लल्लन सोनकर ने अपर नगर आयुक्त का ध्यान ट्यूबवेल के पास बाउंड्री वॉल न होने की समस्या की ओर आकृष्ट कराया। उन्होंने बताया कि खुले क्षेत्र के कारण वहां लगातार गंदगी फैलती है, जिससे न सिर्फ स्वच्छता प्रभावित होती है, बल्कि ट्यूबवेल और आसपास के क्षेत्र को भी नुकसान पहुंचने की आशंका बनी रहती है। पार्षद ने मौके पर ही बाउंड्री वॉल निर्माण की आवश्यकता बताते हुए इससे जुड़ी व्यावहारिक दिक्कतों की जानकारी दी। अपर नगर आयुक्त ने स्थल का निरीक्षण कर स्थिति को समझा और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के संकेत दिए।
इसके अलावा अपर नगर आयुक्त ने वार्ड की उन गलियों का भी निरीक्षण किया, जिनका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता, नालियों की स्थिति और समग्र साफ-सफाई का जायजा लिया। साथ ही कंपोजिट विद्यालय और राधा किशोरी इंटर कॉलेज के समीप बन रहे सुलभ शौचालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री, कार्य की गति और मानकों के पालन को लेकर गहनता से जानकारी ली और स्पष्ट किया कि सार्वजनिक सुविधाओं के निर्माण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने निरीक्षण के दौरान हर कार्य को बेहद सूक्ष्मता से परखा। उन्होंने न सिर्फ गुणवत्ता परखने पर जोर दिया, बल्कि मौके पर मौजूद लोगों से सीधे बातचीत कर उनकी रोजमर्रा की समस्याएं भी सुनीं। स्थानीय नागरिकों की बातों को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य केवल निर्माण कराना नहीं, बल्कि नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक माहौल देना है।
पार्षद लल्लन सोनकर ने बताया कि उन्होंने अपर नगर आयुक्त को वार्ड में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और पूर्व में कराए गए निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही ट्यूबवेल के पास बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर निरीक्षण करवाकर स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को अधिकारियों के समक्ष रखा। उन्होंने उम्मीद जताई कि निरीक्षण के बाद इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इस निरीक्षण के दौरान नगर निगम के कर्मचारी संजय पाल, जयप्रकाश सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। वहीं स्थानीय निवासियों में संजय श्रीवास्तव, बंशी पटेल, रोहित समेत कई लोग भी मौके पर उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने अपर नगर आयुक्त के इस निरीक्षण को सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि ऐसे दौरों से न केवल कार्यों में पारदर्शिता बढ़ती है, बल्कि अधिकारियों और जनता के बीच भरोसा भी मजबूत होता है।
रामनगर में हुआ यह निरीक्षण नगर निगम की उस कार्यशैली को दर्शाता है, जिसमें विकास कार्यों की सिर्फ फाइलों में नहीं, बल्कि जमीन पर उतरकर समीक्षा की जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और प्रशासन की गंभीरता अगर इसी तरह बनी रही, तो आने वाले समय में रामनगर क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की तस्वीर और बेहतर होने की उम्मीद की जा सकती है।
वाराणसी: रामनगर में विकास कार्यों का अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने किया, निरीक्षण

अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने रामपुर वार्ड में विकास कार्यों का निरीक्षण कर नागरिकों की समस्याएं सुनीं।
Category: uttar pradesh varanasi breaking news
LATEST NEWS
-
वाराणसी में भीषण कोहरे के कारण पिकअप वाहन पलटा, चालक सुरक्षित, यातायात सुचारु
वाराणसी में लगातार दूसरे दिन घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ, चोलापुर में पिकअप पलटने से चालक को मामूली चोटें आईं।
BY : Pradyumn Kant Patel | 15 Dec 2025, 02:42 PM
-
वाराणसी: राजातालाब में युवक ने फर्जी बैंक खाता साइबर ठगों को सौंपा, तीन पर मुकदमा
राजातालाब में युवक ने पैसे के लालच में बैंक खाता साइबर ठगों को सौंपा, तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज।
BY : Palak Yadav | 15 Dec 2025, 02:34 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव क्षेत्र में नीलगाय और आवारा पशुओं से फसलें तबाह, किसान परेशान
वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र में नीलगाय व आवारा पशुओं के कारण किसानों की फसलें भारी नुकसान झेल रही हैं।
BY : Palak Yadav | 15 Dec 2025, 02:24 PM
-
वाराणसी: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने काशी विश्वनाथ धाम में की पूजा अर्चना
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने काशी विश्वनाथ धाम में पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की और विकास कार्यों की सराहना की।
BY : Palak Yadav | 15 Dec 2025, 02:15 PM
-
वेब सीरीज 'फर्जी' व 'द फैमिली मैन' के अभिनेता मान सिंह ड्रग्स तस्करी में गिरफ्तार
यूपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने अभिनेता मान सिंह को मुंबई से गिरफ्तार कर आगरा लाकर पूछताछ शुरू की।
BY : Palak Yadav | 15 Dec 2025, 02:06 PM
