वाराणसी: शहर के प्रतिष्ठित संत और सतुआ बाबा आश्रम के पीठाधीश्वर संतोषाचार्य संतोष दास ने सोमवार को सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए सनातन रक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चौक थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इस प्रकरण में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। सतुआ बाबा का आरोप है कि फेसबुक पर उनकी व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचाने की नियत से उनके नाम का उल्लेख करते हुए अजय शर्मा ने एक अपमानजनक और धर्म-संस्कारों को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणी की, जिससे न केवल उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हुई, बल्कि सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावना भी आहत हुई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में संतोषाचार्य ने बताया कि 13 जुलाई की दोपहर अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी निर्वाणी अखाड़े के अध्यक्ष, 70 वर्षीय एक महंत पहली बार काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में जलाभिषेक करने पहुंचे थे। यह दर्शन उनके संकल्प स्वरूप भी था और चूंकि उस समय मंदिर में विशेष भीड़ नहीं थी, अतः उन्होंने धार्मिक मर्यादा में रहते हुए जल अर्पण किया। संतोषाचार्य ने कहा कि "हम सनातनी हैं, हमारे लिए पूजा, अर्चना और दर्शन हमारे कर्तव्यों का हिस्सा हैं। यह हमारी परंपरा और धर्म का हिस्सा है, जिसे हम श्रद्धा से निभाते हैं।"
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि इस पवित्र धार्मिक प्रसंग को लेकर अजय शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी केवल व्यक्ति विशेष के सम्मान को ठेस पहुंचाने का प्रयास नहीं थी, बल्कि वह एक सुनियोजित तरीका था जिससे धर्म के प्रति लोगों की आस्था को कमजोर किया जा सके। संतोषाचार्य ने यह भी कहा कि अजय शर्मा के अलावा सोशल मीडिया पोस्ट में उनके साथ शामिल अन्य दो व्यक्तियों की भूमिका भी संदिग्ध है, जिनकी पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस जांच में उनकी संलिप्तता का पता चलेगा।
इस मामले में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए त्वरित कार्रवाई की। दशाश्वमेध एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की झूठी या अपमानजनक जानकारी साझा करना कानून के खिलाफ है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को कानूनी दायरे में लाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
काशी: सतुआ बाबा ने अभद्र टिप्पणी पर अजय शर्मा समेत तीन लोगों के ऊपर दर्ज कराई FIR

वाराणसी में सतुआ बाबा ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में सनातन रक्षक दल के अजय शर्मा और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
Category: crime news uttar pradesh news
LATEST NEWS
-
वाराणसी: भाजपा पार्षद लल्लन सोनकर सड़क दुर्घटना में घायल, पैर में हुआ फ्रैक्चर
रामनगर में सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करते समय भाजपा पार्षद लल्लन सोनकर एक दुर्घटना में घायल हो गए, उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हुआ है और अस्पताल में इलाज चल रहा है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jul 2025, 07:11 PM
-
धरती पर लौटे भारतीय हीरो शुभांशु, प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री ने जताई खुशी
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत आईएसएस से सफलतापूर्वक लौटे, यह भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है और गगनयान मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jul 2025, 05:33 PM
-
सोनभद्र: नेटवर्क संकट होगा दूर, सत्येंद्र बारी की पहल लाई रंग
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सत्येंद्र कुमार बारी की पहल पर सोनभद्र जिले के बभनी ब्लॉक में मोबाइल नेटवर्क की समस्या का समाधान होगा, जिससे ग्रामीणों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुविधा मिलेगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jul 2025, 04:57 PM
-
कानपुर: पशु व्यापारी से लूटपाट और मारपीट मामले में 11 पुलिसकर्मी निलंबित
अलीगढ़ के पशु व्यापारी से लूट और मारपीट के आरोप में कानपुर में 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने व्यापारी से जबरन वसूली की और इनकार करने पर पीटा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jul 2025, 04:17 PM
-
क्रिकेटर यश दयाल को हाईकोर्ट से मिली राहत, FIR में पुलिस कार्रवाई पर लगाई रोक
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्रिकेटर यश दयाल को युवती द्वारा दर्ज FIR मामले में अंतरिम राहत दी, गाजियाबाद पुलिस को उत्पीड़नात्मक कार्रवाई रोकने का आदेश दिया, साथ ही विपक्षी दलों से जवाब मांगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jul 2025, 03:08 PM
-
निमिषा प्रिया की फांसी पर रोक, भारत सरकार के प्रयासों को मिली सफलता
यमन में मौत की सजा झेल रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी फिलहाल टली, भारत सरकार और धर्मगुरुओं के प्रयासों से मिली राहत, मुआवजे पर बातचीत जारी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jul 2025, 03:05 PM
-
लखनऊ: राहुल गांधी पहुंचे कोर्ट, सेना पर टिप्पणी मामले में आज होगी पेशी
राहुल गांधी सेना पर टिप्पणी मामले में लखनऊ कोर्ट में पेश हुए, जहाँ उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज है, यह मामला भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना पर की गई टिप्पणी से जुड़ा है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jul 2025, 03:01 PM
-
मिर्जापुर: मां विंध्यवासिनी मंदिर में खुली दानपेटी, मिली लाखों की धनराशि
मिर्जापुर के विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी मंदिर की दानपेटी से 14.51 लाख रुपये प्राप्त हुए, यह धनराशि श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर में श्रद्धापूर्वक दान की गई थी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jul 2025, 02:58 PM
-
वाराणसी: जातीय हिंसा के बाद तनाव, क्षत्रिय संगठनों ने किया सड़क जाम
वाराणसी के छितौना गांव में जातीय हिंसा के बाद तनाव जारी है, क्षत्रिय संगठनों ने मोर्चा संभालकर ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ नारेबाजी की और गाजीपुर-वाराणसी मार्ग को जाम कर दिया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jul 2025, 02:52 PM
-
काशी: सतुआ बाबा ने अभद्र टिप्पणी पर अजय शर्मा समेत तीन लोगों के ऊपर दर्ज कराई FIR
वाराणसी में सतुआ बाबा ने सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में सनातन रक्षक दल के अजय शर्मा और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Jul 2025, 12:01 PM