News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: सावन पूर्णिमा पर मंदिर में लगी आग, विशेष श्रृंगार पूजन में कई श्रद्धालु झुलसे

वाराणसी: सावन पूर्णिमा पर मंदिर में लगी आग, विशेष श्रृंगार पूजन में कई श्रद्धालु झुलसे

वाराणसी के आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में सावन पूर्णिमा के विशेष पूजन के दौरान अचानक आग लगने से कई श्रद्धालु झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वाराणसी: चौक थाना क्षेत्र में स्थित संकठा माता मंदिर के पास आत्मा विश्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार की रात सावन पूर्णिमा के विशेष श्रृंगार पूजन के दौरान अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में कई श्रद्धालु झुलस गए, जिन्हें तुरंत मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घायलों में शिवांग मिश्रा (30), प्रीत (10), कृष्णा (6), सत्यम, प्रिंस, बैकुंठ और अन्य शामिल हैं। घटना के समय मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शी शिवम शर्मा के अनुसार, मंदिर में हर वर्ष सावन मास की पूर्णिमा पर आत्मा विश्वेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार और पूजन होता है। इस बार पूरे मंदिर परिसर को रूई से सजाया गया था। रात करीब 8 बजे सप्तऋषि आरती के दौरान सजावट में इस्तेमाल की गई रूई में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आरती में शामिल 30 से अधिक श्रद्धालु घबराकर बाहर भागने लगे। इस दौरान कई लोग झुलस गए और कुछ को धक्का-मुक्की में चोट भी आई।

मंदिर से उठते धुएं और आग की लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में करने में जुट गए। फौरन सूचना पाकर चौक थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की बाइक दमकल टीम भी पहुंची। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर किसी तरह धधक रही रूई की आग को बुझाया। हादसे के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा, वहीं मंडलीय चिकित्सालय में देर रात तक घायलों का प्राथमिक उपचार जारी था।

प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक रूप से माना जा रहा है कि आग का कारण पूजा के दौरान जलते दीपक या आरती की लौ का सजावट से संपर्क होना हो सकता है। सावन मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में उमड़ते हैं, ऐसे में यह हादसा सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े करता है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS