News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण में गड़बड़ी, परिवार के नाम अलग-अलग बूथ पर

वाराणसी: विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण में गड़बड़ी, परिवार के नाम अलग-अलग बूथ पर

वाराणसी में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान कई परिवारों के नाम अलग-अलग बूथों पर दर्ज, सुधार की अपील की गई।

वाराणसी में विधानसभा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान कई क्षेत्रों में मतदाताओं को गंभीर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कादीपुर और आसपास के इलाकों में दर्जनों लोगों ने शिकायत की है कि परिवार के सदस्यों के नाम अलग अलग बूथों पर दर्ज हो गए हैं। यही समस्या उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के एक परिवार के साथ भी सामने आई है जहां माता, पिता और बेटे के नाम तीन अलग बूथों में दर्ज पाए गए। परिवार ने अधिकारियों से अपील की है कि सूची में सुधार कर उन्हें एक ही मतदान केंद्र पर वोट करने की सुविधा दी जाए।

परिवार ने बताया कि बीते दस दिनों से वे फार्म प्राप्त करने के लिए बूथों के चक्कर काट रहे थे। आनलाइन जांच करने पर उन्हें पता चला कि हर सदस्य का नाम अलग बूथ पर लिखा हुआ है। इसके बाद बीएलओ से संपर्क करने पर फार्म मिला और सुपरवाइजर को जानकारी दी गई। शिकायत के बाद बीएलओ की चार सदस्यीय टीम उनके घर पहुंची और फॉर्म एकत्र कर चली गई। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह समस्या अकेली नहीं है बल्कि कई क्षेत्रों में एक जैसी शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं।

बेनियाबाग क्षेत्र के रोशन नामक मतदाता ने बताया कि पिछली बार उन्होंने वोट दिया था, लेकिन इस बार बूथ पर फार्म उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें फार्म आनलाइन भरना पड़ा। कई मतदाता बता रहे हैं कि मतदाता सूची में गड़बड़ी से बीएलओ भी परेशान हैं क्योंकि एक ही घर में जाने पर वे एक सदस्य को फार्म दे पाते हैं लेकिन दूसरे सदस्य का फार्म नहीं दे पाते। शहरी क्षेत्रों में यह भ्रम और अव्यवस्था अधिक देखने को मिल रही है। दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में एसआइआर के गणना प्रपत्र तेजी से भरे जा रहे हैं जहां ग्राम प्रधान सक्रिय रूप से लोगों को बुलाकर फार्म भरवा रहे हैं। चौबेपुर के ऊगापुर गांव के प्रधान ने दावा किया कि उनके गांव में शत प्रतिशत फार्म भरकर जमा कर दिया गया है।

मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ अब यह निर्देश दे रहे हैं कि गणना प्रपत्र के तीसरे भाग में केवल नाम, पता, मोबाइल नंबर और आधार नंबर भर दें। बाकी विवरण फीडिंग के दौरान ठीक कर दिया जाएगा। आधार नंबर न होने पर भी फार्म जमा कराया जा सकता है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर नागरिक सुरक्षा टीम ने अर्दली बाजार और आसपास की कॉलोनियों में घर घर पहुंचकर एसआइआर फार्म बांटे। टीम का नेतृत्व डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय और डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा कर रहे थे। स्वयंसेवकों ने लोगों को फार्म भरने के लिए जागरूक किया और भरे हुए फार्म बीएलओ के पास एकत्र कर जमा कराए। अभियान के दौरान लोगों से तत्काल फार्म भरकर देने की अपील की गई ताकि निर्वाचन संबंधी कार्य समय पर सुचारु रूप से पूरे किए जा सकें। अभियान में अंजनी कुमार सिंह, निजामुद्दीन, शरद यादव और श्याम मोहन मिश्रा सहित कई स्वयंसेवक शामिल थे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS