वाराणसी में मंगलवार दोपहर एक बड़े गोदाम में लगी आग से इलाके में अफरा तफरी मच गई। बाजार स्थित बीडीआर लान के पीछे अजय और संजय गुप्ता का खली चूनी का गोदाम अचानक दोपहर लगभग 12 बजे आग की लपटों में घिर गया। सबसे पहले पड़ोसी साधु चौबे ने गोदाम से उठता धुआं देखकर अजय गुप्ता को फोन पर इसकी जानकारी दी। अजय ने तुरंत 112 पर कॉल किया और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले चुकी थी।
गोदाम में रखी लाखों रुपये की खली चूनी पूरी तरह जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकता है। सूचना मिलते ही 112 सेवा से श्रवण कुमार और पी के चौरसिया सबसे पहले मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश शुरू की। इसी दौरान चौबेपुर थाने से एसआई कमल सिंह यादव, फूलबदन यादव, कांस्टेबल बुद्ध सिंह सेंगर और अखिलेश सरोज भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान राघवेंद्र जायसवाल गोलू भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे।
स्थानीय लोगों और अजय गुप्ता ने आग को फैलने से रोकने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन गोदाम में मौजूद सामग्री बेहद ज्वलनशील थी। कुछ देर बाद चेतगंज फायर स्टेशन से दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची। चालक सुनील सिंह और फायरमैन सत्येंद्र कुमार, समर बहादुर सिंह, पारस यादव और वैभव राजपूत ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। दमकल विभाग की समय रहते कार्रवाई से आग आसपास की दुकानों और घरों तक नहीं पहुंच सकी।
फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले बिजली विभाग से कोमल प्रसाद, अनिल यादव और सुनील यादव मौके पर पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करते रहे। स्थानीय लोगों की सतर्कता और विभागों के समन्वय से बड़ा हादसा टल गया, लेकिन गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से हल्की बैरिकेडिंग कर दी है और आग के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
वाराणसी: बीडीआर लान के पीछे खली चूनी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख

वाराणसी के बीडीआर लान के पीछे स्थित खली चूनी के गोदाम में लगी भीषण आग में लाखों का माल जलकर राख हो गया, शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका।
Category: uttar pradesh varanasi fire accident
LATEST NEWS
-
कानपुर: प्रेमिका ने छेड़छाड़ कर रहे युवक की काटी जीभ, गंभीर हालत में रेफर
कानपुर के बिल्हौर में छेड़छाड़ कर रहे युवक की युवती ने आत्मरक्षा में जीभ काट दी, गंभीर घायल युवक कानपुर रेफर।
BY : Shriti Chatterjee | 18 Nov 2025, 05:03 PM
-
लखनऊ: अवैध बांग्लादेशी-रोहिंग्या की पहचान तेज, कर्मचारियों के दस्तावेज जांचे गए
लखनऊ नगर निगम ने अवैध बांग्लादेशी व रोहिंग्या नागरिकों की पहचान के लिए कार्रवाई तेज की है, कर्मचारियों के दस्तावेज जांचे जा रहे हैं।
BY : Tanishka upadhyay | 18 Nov 2025, 04:43 PM
-
आजमगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ में बिहार गैंग के दो कुख्यात बदमाश किए गिरफ्तार
आजमगढ़ पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद बिहार गैंग के दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, जो चोरी और लूट की घटनाओं में शामिल थे।
BY : Garima Mishra | 18 Nov 2025, 04:38 PM
-
वाराणसी: बीडीआर लान के पीछे खली चूनी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख
वाराणसी के बीडीआर लान के पीछे स्थित खली चूनी के गोदाम में लगी भीषण आग में लाखों का माल जलकर राख हो गया, शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका।
BY : Tanishka upadhyay | 18 Nov 2025, 04:29 PM
-
मेरठ: महिला पर धोखे से चौथी शादी करने का आरोप, युवक ने मांगा न्याय
मेरठ में एक युवक ने महिला पर धोखे से चौथी शादी करने और पहचान छिपाने का आरोप लगाया है, पुलिस से न्याय की मांग।
BY : Tanishka upadhyay | 18 Nov 2025, 04:23 PM
