वाराणसी में मौसम ने अचानक करवट ली है। बीते दो दिनों से शहर का तापमान लगातार नीचे जा रहा है, जिससे लोगों ने ठंडक का अहसास करना शुरू कर दिया है। बनारस फिलहाल पूरे प्रदेश में दूसरा सबसे ठंडा जिला बन गया है। सोमवार और मंगलवार की रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जो अब 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
शहर के लोगों ने महसूस किया कि रातें अब पहले की तुलना में ज्यादा ठंडी और सर्द हो चली हैं। हवा में हल्की नमी और ठंडी बयार ने शरद ऋतु की दस्तक साफ कर दी है। वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री अधिक 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि रात के समय करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा बहती रही।
मौसम विभाग ने फिलहाल किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है। उत्तर प्रदेश आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी शरद ऋतु का दौर है, ऐसे में रात के समय तापमान में गिरावट सामान्य है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रातें और ठंडी हो सकती हैं, लेकिन दिन में धूप के कारण तापमान सामान्य स्तर पर बना रहेगा।
वाराणसी में पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस की जा रही है, जिससे बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। गंगा किनारे आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं ने भी मौसम के इस बदलाव को महसूस किया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में और कमी दर्ज की जा सकती है।
वाराणसी में अचानक बदला मौसम, तापमान गिरा, शहर बना दूसरा सबसे ठंडा जिला

वाराणसी में अचानक बदला मौसम, तापमान में गिरावट से शहर बना प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा जिला, रातें हुई सर्द।
Category: uttar pradesh varanasi weather
LATEST NEWS
-
वाराणसी: लंका पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित छह गो-तस्करों को किया गिरफ्तार,पुलिस टीम को मिला 25000 ₹ का ईनाम
ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत लंका पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित छह शातिर गो-तस्करों को गिरफ्तार किया, जो बिहार में गोवध के लिए तस्करी करते थे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Oct 2025, 10:28 PM
-
वाराणसी में प्रेस लिखी बिना नंबर प्लेट स्कूटी जब्त, फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई की मांग
वाराणसी में पुलिस ने प्रेस लिखी बिना नंबर प्लेट की स्कूटी पकड़ी, चालक के पास दस्तावेज नहीं थे, फर्जी पत्रकारों पर सख्त कार्रवाई की मांग।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Oct 2025, 09:26 PM
-
वाराणसी: रामनगर में कल दो घंटे का पावर शटडाउन, 33 केवी लाइन पर अनुरक्षण
रामनगर में कल 16 अक्टूबर को सुबह 11 से 1 बजे तक दो घंटे बिजली बाधित रहेगी, 33 केवी लाइन पर अनुरक्षण कार्य होगा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Oct 2025, 08:59 PM
-
वाराणसी: रामनगर में गोवर्धन पूजनोत्सव की तैयारियां को लेकर हुई बैठक, रेजांगला युद्ध की झांकियां होंगी आकर्षण
वाराणसी के रामनगर में आगामी 22 अक्टूबर को होने वाले गोवर्धन पूजनोत्सव की तैयारियां जारी हैं, इस बार रेजांगला युद्ध की झांकियां मुख्य आकर्षण होंगी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Oct 2025, 08:07 PM
-
वाराणसी: गंगा में स्नान करते समय चार दोस्त डूबे, एक की मौत, तीन को बचाया गया
वाराणसी के सूजाबाद में गंगा स्नान के दौरान चार दोस्त डूबे, जिनमें से साहिल गुप्ता की मौत हो गई, जबकि तीन को मल्लाह ने बहादुरी से बचाया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 15 Oct 2025, 07:38 PM